कोल इंडिया चेयरमैन के लिए इंटरव्यू 20 को- भारत संपर्क

0

कोल इंडिया चेयरमैन के लिए इंटरव्यू 20 को

कोरबा। कोल इंडिया को नया चेयरमैन कौन होगा इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए पब्लिक सेलेक्शन इंटरप्राइजेस बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सूचीबद्व किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार आगामी 20 सितंबर को होगा। सभी उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि कोल इंडिया का अगला व नया चेयरमैन कौन होगा।
मौजूदा चेयरमैन पीएम प्रसाद का कार्यकाल 31अक्टूबर 2025 तक का है। बताया जा रहा है कि 20 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए चेयरमैन के चयन के लिए साक्षात्कार होगा। इसके लिए सूचीबद्व किए गए अधिकारियों में कोल सेक्टर के अलावा एनएमडीसी,नालको सहित अन्य कंपनियों के अधिकारी भी शामिल है। इसमें मुकेश चौधरी डायरेक्टर मार्केटिंग कोल इंडिया लिमिटेड, इन्द्र देव नारायण सीएमडी एमईसीएल,बी. साईराम सीएमडी एनसीएल,निलेंदु कुमार सिंह सीएमडी,सीसीएल,पंकज कुमार शर्मा डायरेक्टर प्रोडक्शन नालको, विश्वनाथ सुरेश डायरेक्टर कमर्शियल एनएमडीसी, विनय कुमार डायरेक्टर टेक्निकल एनएमडीसी,अनुज जैन डायरेक्टर फाइनेंस इंडियन ऑयल, हेमंत कुमार दास एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रोजेक्ट्स पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन,आलोक सिंह प्रिंसिपल कमिश्नर आयकर विभाग राजकोट,डॉ पुड़ी हरिप्रसाद चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर रेलवे कोयला ऊर्जा शामिल हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क