लखनऊ: LDA के इन 8 अपार्टमेंट में करें इन्वेस्ट, मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट; एक… – भारत संपर्क

0
लखनऊ: LDA के इन 8 अपार्टमेंट में करें इन्वेस्ट, मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट; एक… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.
लखनऊ विकास प्राधकिरण (एलडीए) राजधानी लखनऊ में केवल अवैध निर्माणों और कब्जों पर बुलडोजर नहीं चलाता, बल्कि आपके सपनों का घर भी बनाता है. वो ऐसे घर जो आपने ‘जेब’ पर भारी भी न हों और आप बिना किसी ताम-झाम के उनको खरीद सकते हैं. अपने फ्लैटों के बारे में एलडीए समय-समय पर जानकारी देते रहता है. लखनऊ में एलडीए की कई आवासीय योजनाएं चल रही हैं, जो काफी सस्ते दामों पर हैं.
इस बार लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर रोड योजना के विभिन्न अपार्टमेंटों में फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका है. कानपुर रोड योजना के अश्लेषा, भरणी, फाल्गुनी, सनराइज, पूर्वा, श्रवण, मघा, दीपशिखा अपार्टमेंट में रेडी टू मूव 1BHK, 2 BHK, 3 BHK फ्लैट्स उपलब्ध हैं. इन फ्लैटों की कीमत भी 28 लाख रुपए से लेकर 62 लाख रुपए तक है.
क्या है इन अपार्टमेंट के फ्लैट्स की विशेषताएं

रेडी टू मूव
तुलनात्मक रूप से अधिक कार्पेट एरिया
रेरा अप्रूव
5% भुगतान पर आवंटन

क्या है प्राइम लोकेशन?

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर की दूरी
शहीद पथ से डायरेक्ट कनेक्टिविटी
ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से 2 से 3 किलोमीटर
मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर ज्योतिबाफुले पार्क
स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल्स मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर

विशेष ऑफर पर मिल रही छूट

₹22 लाख से ₹50 लाख तक के फ्लैटों पर ₹1 लाख की छूट.
₹50 लाख से ₹75 लाख तक के फ्लैटों पर ₹1.5 लाख की छूट.

(ये विशेष ऑफर अब 21st अक्टूबर 2024 से 30th मार्च 2025 तक लागू)
5%-10% भुगतान पर फ्लैटों का आवंटन
अगर सरकारी कर्मचारी 25% एवं सामान्य नागरिक 35% भुगतान करते हैं तो उन्हें इन फ्लैटों पर तुरंत कब्जा मिल जाएगा. वहीं आवंटन के 45-90 दिनों के भीतर पूर्ण धनराशि जमा करने पर पाएं 6%-3% तक की छूट भी मिलेगी.
अगर आप इन फ्लैटों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं तो एलडीए ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 1800-1800-5000 जारी किया है. इस पर आप सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जानकारी ले सकते हैं. वहीं जाकर भी जानकारी ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*देशभक्ति गीत के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री के साथ…- भारत संपर्क| iPhone का गजब है… ये फीचर फोटो से लोकेशन कर लेगा ट्रैक, ऐसे करेगा काम – भारत संपर्क| आंवला-शिकाकाई से बनाएं हेयर रिंस, बाल होंगे इतने घने-लंबे, घुटनों तक जाएगी चोटी| पहले विराट कोहली ने दिल तोड़ा, अब उनके फैंस की उम्मीदों को फिर लगेगा झटका? – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- जंगल से भटक कर दो दिनों से शहर में कर रही भ्रमण…- भारत संपर्क