जांच में खाद के दो सैंपल फेल, बिक्री पर पाबंदी, 64 सैंपल…- भारत संपर्क

0

जांच में खाद के दो सैंपल फेल, बिक्री पर पाबंदी, 64 सैंपल एकत्र कर भेजा गया है रायपुर, 31 की रिपोर्ट आना शेष

कोरबा। मानसून आगमन से पहले किसान खेती किसानी के काम में जुट गए हैं। खाद बीज का वितरण भी शुरू हो चुका है। जिले में खाद और बीज के सैंपलों एकत्र कर रायपुर भेजा जा रहा है। अब तक 64 सैंपल एकत्र किए जा चुके हैं। इसमें से 33 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, दो सैंपल फेल हुए हैं। इस खाद की बिक्री पर रोक लगाया गया है। कृषि विभाग के निरीक्षकों ने अलग-अलग विकासखंड के खाद और बीज दुकानों में दबिश देकर सैंपल एकत्रीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक 64 खाद के सैंपल लिए जा चुके हैं। यह सैंपल विभाग की ओर से रायपुर के प्रयोगशाला में भेजा गया है। लेकिन अब तक 33 सैंपलों की ही रिपोर्ट आ सकी है। इनमें से दो खाद के सैंपल अमानक पाए गए हैं। इसके बाद से कृषि विभाग ने खाद बिक्री पर रोक लगा दी। बताया जा रहा है कि खाद विक्रेता के द्वारा भी इस सैंपल को केंद्रीय प्रायोगशाला में अपने स्तर पर जांच कराने का एक अवसर दिया जाता है।
इस जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इसके बाद अमानक पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर खेती-किसानी का काम शुरू होने के बाद से खाद और बीज की बढ़ती जा रही है। ऐसे में कृषि विभाग की ओर से किसानों को दुकानों से खाद और बीज की खरीदी पर रसीद लेने के लिए कहा गया है। ताकि उन्हें सही खाद और बीज प्राप्त हो सके। लापरवाह विक्रेताओं पर विभाग की नजर है। किसी भी तरह की अमानक और खाद-बीज में मापदंड के विपरित मिलने पर विभाग से शिकायत करने के लिए कहा गया है। ताकि अमानक खाद बेचने वाले लापरवाह विक्रेता पर कार्रवाई की जा सके। प्रयोगशाला से रिपोर्ट समय पर नहीं आ रही है। इसकी वजह से कई बार खाद विक्रेता की ओर से किसानों को खाद और बीज खपा दी जाती है। इसके बाद रिपोर्ट आने पर किसानों की परेशानी बढ़ जाती है। बताया जा रहा है कि 64 सैंपलों में से अब तक 31 खाद के सैंपल की रिपोर्ट कृषि विभाग को प्राप्त नहीं हो सकी है। विभाग को सैंपलों के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। खाद की बिक्री के बाद रिपोर्ट आने पर कितने किसानों को खाद और बीज बेचा गया है। इसका आंकड़ा तैयार करना विभाग के लिए चुनौती बन जाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये 5 तरह की कोल्ड कॉफी पी हैं आपने? घर पर इस तरह बनाएं कैफे स्टाइल| चंद्रपुर में बनेगा 50 बेड का आधुनिक हॉस्पिटल, चंद्रहासिनी मंदिर ट्रस्ट ने लिया निर्णय – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या थाईलैंड और कंबोडिया के बीच होगा सीजफायर? कल मलेशिया में होगी बैठक – भारत संपर्क| एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क