एयर स्ट्रीप प्लेन लैंडिंग मामले की जांच शुरू!- भारत संपर्क

0

एयर स्ट्रीप प्लेन लैंडिंग मामले की जांच शुरू!

कोरबा। दो मंत्रियों और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लेकर जा रहा विमान गुरुवार को रूमगरा एअर स्ट्रिप पर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। दो बार उछलने के बाद पायलट ने उसकी रफ लैंडिंग कराकर सबको सुरक्षित बचा लिया। बताया जा रहा है कि जिस रनवे पर विमान उतारने की अनुमति दी गई थी वह सपाट नहीं है। खराब सडक़ की तरह ऊबड़-खाबड़ और टूटा हुआ है। इस कारण बड़ा हादसा होते-होते बचा। सूत्र बताते हैं कि जब तक रनवे को ठीक नहीं कर लिया जाता, तब तक उसका इस्तेमाल पूरी तरह रोक दिया जाए ऐसे निर्देश दिए गए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि स्थनीय प्रशासन ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है।घटना के बाद पायलट ने मंत्रियों को दिखाया था कि जिस रनवे पर उनको उतरने की अनुमति दी गई, वह उतरने लायक नहीं था। इस मामले में प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आई है। मरम्मत के अभाव में रनवे खराब हो गया है। गड्ढे और ऊबड़-खाबड़ होने से ही यह रनवे उपयोग के लायक नहीं रह गया है। बताया जाता है कि विमानन विभाग की टीम मौके पर जाकर रनवे का निरीक्षण करेगी। रनवे का दोबारा उपयोग तभी होगा, जब वह मरम्मत के बाद मानकों पर खरा हो। कलेक्टर अजीत वसंत ने बालको प्रबंधन, सीएसईबी को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। उनका जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पूर्व सांसद बंशीलाल महतो की पत्नी के निधन के बाद राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह कोरबा गए थे। सरकारी विमान ने उतरने के पहले दो बार हिचकोले खाए और उसके बाद रफ लैंडिंग कराई गई थी।
बॉक्स
जिलाध्यक्ष ने की मरम्मत की मांग
जामबहार बालको स्थित एयर स्ट्रीप का रनवे क्षतिग्रस्त है। जिसका मरम्मत कार्य कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। एयर स्ट्रीप का मरम्मत कार्य किसी एयर स्ट्रीप बनाने वाली ठेका कंपनी से ही कराया जाना चाहिए। उक्त मांग करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने कलेक्टर अजीत वसंत को ज्ञापन सौंपा है। डॉ. सिंह ने मांग की है कि एयर स्ट्रीप चारों तरफ से खुली है। फेसिंग से घिरे होने के कारण असामाजिक तत्वों व आवारा पशुओं का प्रवेश होता है जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है। गुरुवार को प्रदेश के दो वरिष्ठ मंत्रियों के आगमन पर उक्त एयर स्ट्रीप में दुर्घटना होने से बाल बाल बचा। कुछ दिनों पूर्व ही उक्त स्थल की फेंसिंग का कार्य किया गया है जिसमें सडक़ की ओर फेंसिंग को सडक़ से सटाने के कारण हमेशा दुर्घटना होते रहती है। एयर स्ट्रीप की मरम्मत व बाउंड्रीवाल प्राथमिकता के आधार पर कराने एयर स्ट्रीप संचालक बालको को सख्त निर्देश दिए जाएं। ज्ञात रहे कि एयर स्ट्रीप में स्टेट प्लेन दुर्घटना होने से बाल- बाल बच गया था। मामले में कलेक्टर ने बालको व सीएसईबी प्रबंधन को नोटिस भी जारी किया है। तीन दिन के भीतर मामले में जवाब तलब किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खाट पर स्टंट करने के चक्कर में दीदी के साथ हुआ खेल, रील की जगह बन गया सीन| श्री पीतांबरा पीठ में आयोजित चैत्र नवरात्र रजत जयंती उत्सव…- भारत संपर्क| नगर पालिका में पार्षद श्री दास को नेता प्रतिपक्ष की अहम…- भारत संपर्क| गेवरा खदान में डोजर मे लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान- भारत संपर्क| काव्या मारन के 39.25 करोड़ डूब गए! IPL 2025 में कर दिया घाटे का सौदा? – भारत संपर्क