न्योता भोजन कार्यक्रम प्रा शा चिवरा बहरा, अक्षयपुर में हुआ…- भारत संपर्क

0
न्योता भोजन कार्यक्रम प्रा शा चिवरा बहरा, अक्षयपुर में हुआ…- भारत संपर्क

आशिक खान

विकासखंड रामानुजनगर के प्राथमिक शाला चिवराबहरा अक्षयपुर में शिवाजी महाराज के जन्म दिवस पर “न्योता भोजन” कार्यक्रम का आयोजन जनपद शिक्षा समिति रामानुजनगर के सदस्य श्री पनमेश्वर सिंह ओरकेरा के द्वारा आयोजित किया गया। जनपद सदस्य ने छात्रों को मध्यान भोजन में सेव,अंगूर केला फल, मीठा एवं सेवई प्रदान कर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, सेवानिवृत्ति शिक्षक श्री मोहन सिंह, श्री राजकुमार सिंह श्री बहादुर सिंह, श्री गोकुल सिंह, श्री बलभद्र सिंह, एसएमसी अध्यक्ष श्री कपिल देव सिंह, पालक श्री विजय सिंह, पालक श्रीमती कौशल्या सिंह, श्रीमती टेकमनिया सिंह, श्रीमती अमृता सिंह, श्रीमती सुंदरी सिंह प्रधान पाठक वंश बहादुर सिंह, सहायक शिक्षक कलार सिंह पैकरा, भागीरथी राजवाडे, श्री बलभद्र सिंह,श्री राम नारायण सिंह एवम विद्यालय के सभी छात्रों के साथ पौष्टिक भोजन ग्रहण किए।

जनपद शिक्षा समिति के सदस्य श्री पनमेश्वर सिंह ने अपने जनपद क्षेत्र के सभी पालकों, समाजसेवियो, सेवानिवृत शिक्षकों, व्यापारियों और संभ्रांत लोगों से आग्रह किया है कि अपने जन्मदिन के अवसर पर, परिवार की जन्मदिन के अवसर पर, विवाह के वर्षगांठ या महत्वपूर्ण दिवस पर इस तरह का आयोजन अपने निकट के स्कूलों में करें, जिससे छात्रो/ विद्यालय का आत्मीय जुड़ाव जन समुदाय से हो सके तथा छात्रों को मध्यान भोजन के साथ छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा न्योता भोजन योजना के अंतर्गत छात्रों को पौष्टिक भोजन भी दिया जा सके। एबीईओ मनोज कुमार साहू ने जनपद सदस्य पन्मेश्वर सिंह ओरकेरा जी का आभार व्यक्त किया तथा आसपास के स्कूलों मे सहयोग का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय| छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की अधिसूचना जारी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी