iOS 18.1 आज होगा रिलीज, इन iPhones में मिलेंगे Apple Intelligence फीचर्स – भारत संपर्क

0
iOS 18.1 आज होगा रिलीज, इन iPhones में मिलेंगे Apple Intelligence फीचर्स – भारत संपर्क
iOS 18.1 आज होगा रिलीज, इन iPhones में मिलेंगे Apple Intelligence फीचर्स

iOS 18.1 ऑपरेटिंग सिस्टम.

iOS 18.1 Apple Intelligence: आज से एपल iOS 18.1 अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा. इस अपडेट के बाद एपल आईफोन में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का फायदा उठाया जा सकता है. अमेरिकी टेक कंपनी ने WWDC 2024 इवेंट में iOS 18 के कुछ फीचर्स को अनाउंस किया था. एपल इंटेलिजेंस कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड सिस्टम है, जिसके तहत कई शानदार एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा.

iOS 18.1 में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को रिलीज नहीं किया जाएगा. केवल कुछ जरूरी एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को ही आप इस्तेमाल कर सकेंगे. iOS 18.2 में मेन फीचर्स को रिलीज किया जा सकता है. अगर आप भी आईफोन चलाते हैं, तो क्या आपके आईफोन में भी एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का फायदा मिलेगा? आइए जानते हैं.

एपल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करेंगे ये iPhones

आईफोन 15 प्रो में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स का बेनिफिट मिलेगा. इसके अलावा आईफोन 15 प्रो मैक्स और आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल्स में एपल इंटेलिजेंस की सपोर्ट दी जाएगी. एपल इंटेलिजेंस कंपनी का एडवांस प्रोग्राम है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए आपकी मदद करेगा. आईफोन चलाते समय आप कई काम एपल इंटेलिजेंस की मदद से कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें

एपल इंटेलिजेंस के फीचर्स

एपल इंटेलिजेंस के तहत कंपनी राइटिंग टूल्स पेश कर सकती है. इससे स्पेलिंग और ग्रामर चेक कर सकेंगे और यह टूल प्रूफरीड का काम करेगा. यह फीचर सेंटेंस बनाने और शब्दों को चुनने में आपकी मदद कर सकता है. इसके अलावा आप कंटेंट के लिए फ्रेंडली, प्रोफेशनल और कॉन्साइज टोन को चुन सकते हैं.

फोटो एप्लिकेशन

इस फीचर के जरिए आप केवल लिखकर फोटो जेनरेट कर सकते हैं. अगर आप मेमोरी मिक्स से कुछ क्रिएट कर रहे हैं, तो यह फीचर ऑटोमैटिकली फोटो और बैकग्राउंड म्यूजिक सेलेक्ट कर लेता है.

क्लीन अप टूल

एपल इंटेलिजेंस के जरिए आप इमेज में से उन चीजों को हटा सकते हैं, जिन्हें आप हटाना चाहते हैं. क्लीन अप टूल के जरिए आप ऐसा कर सकेंगे. जेनरेटिव एआई की मदद से फोटो में से गैरजरूरी एलिमेंट्स को हटाना आसाना होगा.

ध्यान रहे कि ये फीचर्स फिलहाल अमेरिका में रिलीज किए जा रहे हैं. एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए इंडियन आईफोन यूजर्स को 2025 की शुरुआत तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क