iPhone 17 Pro Max का होगा कायापलट, Apple इस तरह बदलेगा डिजाइन और फीचर्स! – भारत संपर्क

0
iPhone 17 Pro Max का होगा कायापलट, Apple इस तरह बदलेगा डिजाइन और फीचर्स! – भारत संपर्क
iPhone 17 Pro Max का होगा कायापलट, Apple इस तरह बदलेगा डिजाइन और फीचर्स!

एपल आईफोन 16 प्रो मॉडल.Image Credit source: Apple

iPhone 17 Pro Max Features Updates: आईफोन निर्माता कंपनी एपल अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज पर काम कर रही है. आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के बाद से आईफोन 17 सीरीज को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इंटरनेट पर इस नई सीरीज के बारे में लगातार लीक्स और अफवाहें सामने आ रही हैं. आईफोन 17 प्रो मैक्स के बारे में कहा जा रहा है कि इसे नए और अपडेटेड डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है. आइए जानते हैं आईफोन 17 प्रो मैक्स में क्या-क्या अपग्रेड्स मिल सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल सितंबर में आईफोन का रंग-रूप बिल्कुल अलग हो सकता है. आईफोन 17 प्रो मैक्स की स्क्रीन को अपडेट किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा एपल आईफोन के डिस्प्ले में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी एपल वॉच की टेक्नोलॉजी से मिल खा सकती है.

iPhone 17 Pro Max: क्या बदलेगा डिजाइन?

एपल आईफोन 17 प्रो मैक्स में इन 5 बड़े बदलावों की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें

  • iPhone 17 Pro Max में छोटे डायनामिक आइलैंड के साथ नया फेस आईडी सिस्टम मिलने की उम्मीद है.
  • अगले साल के प्रो मॉडल में अपग्रेडेड 48MP टेलीफोटो कैमरा और 24MP सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है.
  • उम्मीद है कि इसमें बेहतर परफॉरमेंस एफिशियंसी और AI फीचर्स के लिए 12GB रैम के साथ A19 Pro चिपसेट दिया जा सकता है.
  • एपल हो सकता है कि iPhone 17 Pro Max के लिए एक एक्सक्लूसिव बटन पेश करे, जो वॉल्यूम और एक्शन बटन दोनों फंक्शन को मैनेज करेगा.
  • आईफोन 17 प्रो मैक्स को नए ग्रीन टाइटेनियम या टील टाइटेनियम कलर में लॉन्च किया जा सकता है.

आईफोन में एपल वॉच जैसी टेक्नोलॉजी

एक कोरियाई वेबसाइट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple Watch Series 10 के लेटेस्ट वर्जन में स्मार्टवॉच पर डिस्प्ले के नेचर को बदला गया है. ठीक इसी तरह का बदलाव अगले साल लॉन्च होने वाले एपल आईफोन के डिस्प्ले में भी किया जा सकता है. एपल वॉच सीरीज 10 में LTPO3 डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, एपल ने इनमें से किसी भी बदलाव को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क