IPhone Battery: आईफोन में आ रहा चार्जिंग इशू? ऐसे होगा ठीक | iphone battery… – भारत संपर्क

0
IPhone Battery: आईफोन में आ रहा चार्जिंग इशू? ऐसे होगा ठीक | iphone battery… – भारत संपर्क
iPhone Battery: आईफोन में आ रहा चार्जिंग इशू? ऐसे होगा ठीक

How to fix iPhone Battery Drain issue

अगर आपके पास आईफोन है तो बैटरी का दुख आप समझते ही होंगे. कई बार तो फोन 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज ही नहीं होता है. कई बार बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. ऐसे में यूजर फोन बदलने का फैसला ले लेते हैं कुछ इसी परेशानी के साथ फोन इस्तेमाल करते रहते हैं. लेकिन आपको इन दोनों में से कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. अगर आप अपने फोन में इन बातों का ध्यान रखेंगे और इन ट्रिक्स को फॉलो करेंगे तो आपके आईफोन में बैटरी की समस्या नहीं आएगी.

ऑप्टिमाइज बैटरी चार्जिंग

आईफोन के लिए एपल ने iOS 13 के लॉन्च के साथ “Optimised Battery Charging,” फीचर भी पेश किया था. इस फीचर के बारे में और इसके इस्तेमाल के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है. लेकिन अगर आपके पास आईफोन है तो ये फीचर आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

Optimised Battery Charging

Optimised Battery Charging

80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज क्यों नहीं हो रहा?

ऑप्टिमाइज बैटरी चार्जिंग फीचर एक मशीन लर्निंग के साथ आईफोन चलाने वाले के डेली चार्जिंग पैटर्न के हिसाब से चलता है. जब आप आईफोन को पूरी रात चार्जिंग पर लगाते हैं तो इस फीचर के एक्टिव होने के वजह से फोन की बैटरी 80 प्रतिशत तक ही चार्ज्ड होती मिलती है. ये फीचर फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के काम करता है. ऐसे में अगर आप आईफोन 100 प्रतिशत तक चार्ज करना चाहते हैं, तो आपको इस फीचर को डिसेबल करना होगा.

ये भी पढ़ें

कैसे करें इनेबल और डिसेबल

इसे डिसेबल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आईफोन में बैटरी सेटिंग में जाना है. सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बैटरी के ऑप्शन पर जाएं. यहां बैटरी हेल्थ के ऑप्शन पर क्लिक करें और ऑप्टिमाइज बैटरी चार्जिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें यहां अगर ये ऑप्शन इनेबल है तो इसे डिसेबल कर दें. अगर आप लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं और 80 प्रतिशत ही रखना चाहते हैं तो इसे इनेबल कर दें. इस फीचर को आप अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से चेंज कर सकते हैं.

बैटरी इशू आने के पीछे वजह

  • ओवरहीटिंग के वजह से भी आईफोन में बैटरी की समस्या आने लगती है. कई बार चार्जिंग के दौरान फोन गर्म हो जाता है या चार्जिंग पर लगे-लगे फोन इस्तेमाल करने के वजह से भी बैटरी पर असर पड़ता है.
  • इसके अलावा आप अपनी चार्जिंग केबल को ध्यान से देखें. कभी-कभी चार्जिंग केबल डैमेज होती है तो फोन सही से चार्ज नहीं हो पाता है. ऐसे में इन बातों का ध्यान रखें.

अगर इसके बाद भी समस्या हो रही है तो संभावना है कि फोन में हार्डवेयर से रिलेटेड दिक्कत हो सकती है. ऐसी सिचुएशन में आप एपल सपोर्ट को कॉन्टैक्ट कर सकते हैं . नहीं तो एपल स्टोर जाकर भी पता कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…