iPhone SE 4 इस दिन हो सकता है लॉन्च, Tim Cook ने दी ये बड़ी जानकारी – भारत संपर्क

0
iPhone SE 4 इस दिन हो सकता है लॉन्च, Tim Cook ने दी ये बड़ी जानकारी – भारत संपर्क
iPhone SE 4 इस दिन हो सकता है लॉन्च, Tim Cook ने दी ये बड़ी जानकारी

iPhone SE 4 Details: कब आ रहा है ये नया फोन?Image Credit source: सांकेतिक तस्वीर

हर साल Apple लवर्स बेसब्री से नए iPhone का इंतज़ार करते हैं, यही वजह है कि लॉन्च से पहले अपकमिंग आईफोन को लेकर अफवाहें आती रहती हैं. अफवाहों के बीच अब एपल कंपनी के सीईओ Tim Cook ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक बड़ी जानकारी दी है. टिम कुक ने पोस्ट करते हुए इस बात को कंफर्म कर दिया है कि अगले हफ्ते एपल लॉन्च होने वाला है, इस दिन कंपनी अपने नए प्रोडक्ट को यूजर्स के लिए लॉन्च करने की तैयारी में है.

टिम कुक ने पोस्ट में लिखा है कि एपल परिवार में अगले हफ्ते 19 फरवरी को एक नए मेंबर की एंट्री होने वाली है. पिछले लंबे समय से iPhone SE 4 को लेकर चर्चाएं हो रही हैं, अब ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी अगले हफ्ते इस नए फोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है.

ये भी पढ़ें

2025 iPhone SE के इस हफ्ते लॉन्च की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. याद दिला दें कि 2016 में पहले आईफोन एसई को इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था, लेकिन एसई 2 और एसई 3 मॉडल्स को बिना इवेंट के ही लॉन्च कर दिया गया था.

अब चौंकाने वाली बात यहां पर यह है कि कंपनी एसई सीरीज के चौथे आईफोन को लेकर टीजर जारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए आईफोन की सेल 28 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है. चलिए जानते हैं कि इस अपकमिंग आईफोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए जा सकते हैं?

iPhone SE 4 Specifications (संभावित)

एपल ब्रैंड के इस नए आईफोन में 6.1 इंच OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी जा सकती है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ए18 बायोनिक प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ Apple Intelligence फीचर्स को शामिल किए जाने की उम्मीद है.

इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी क्वालकॉम मॉडम के बजाय खुद के मॉडम को पहली बार आईफोन में इंटीग्रेट किया जा सकता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है.

iPhone SE 4 Price in India (उम्मीद)

इस अपकमिंग आईफोन की कीमतों को लेकर भी जानकारी सामने आई है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईफोन एसई सीरीज में आने वाले इस नए आईफोन को 50 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …