IPL 2023: मयंक यादव को तुरंत टीम इंडिया में सेलेक्ट करो…LSG के तेज गेंदबा… – भारत संपर्क

0
IPL 2023: मयंक यादव को तुरंत टीम इंडिया में सेलेक्ट करो…LSG के तेज गेंदबा… – भारत संपर्क

मयंक यादव के मुरीद हुए ब्रॉड (PC-PTI)
मयंक यादव को आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी खोज कहा जा रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स के इस तेज गेंदबाज ने पिछले दो मुकाबलों में कुल 6 विकेट हासिल किए. दोनों ही मुकाबलों में वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. बड़ी बात ये है कि उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज गेंद भी फेंकी जिसकी रफ्तार 157.7 प्रति घंटा थी. मयंक ने 2 मैच में 3 बार 155 किमी. प्रति घंटे का बैरियर पार किया और अब कुछ लोगों को इस खिलाड़ी की चिंता होने लगी है. मयंक यादव के एक्शन, उनकी लाइन और लेंग्थ की तारीफ तो बहुत हो रही है लेकिन कई लोगों का ये भी मानना है कि उनकी तेजी इस खिलाड़ी के शरीर को चोटिल कर सकती है. हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि मयंक यादव की किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं उन्हें चोटों का सामना करने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में उतार देना चाहिए.
मयंक के लिए क्या बोले ब्रॉड
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि मयंक यादव को सीधे इंटरनेशनल क्रिकेट में उतारा जाए ताकि उनका शरीर चोटों का सामना करने के लिए सख्त हो पाए. ब्रॉड ने कहा कि मयंक यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट में सीधे उतारा जाना चाहिए. उनका टैलेंट देखकर उन्हें घरेलू क्रिकेट में रखना सही नहीं है. ब्रॉड ने कहा कि मयंक को तुरंत टीम इंडिया में शामिल किया जाए ताकि वो ड्रेसिंग रूम में काफी कुछ सीख पाएं. मयंक एक खास गेंदबाज हैं और अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में ना भी उतारा जाए तो भी वो टीम इंडिया में रहकर बहुत कुछ सीखेंगे. हालांकि ब्रॉड ने कहा कि मयंक को अपेक्षाओं के दबाव की आदत डालनी होगी. हर मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच हर मुकाबले में नहीं मिलेगा लेकिन मानसिक रूप से मजबूत रहने पर ही वो ज्यादा से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.
मयंक यादव को है इंजरी का खतरा
वैसे आपको बता दें हर तेज गेंदबाज की तरह मयंक यादव पर भी इंजरी का खतरा बरकरार रहेगा. मयंक का करियर अभी शुरू ही हुआ है और वो हैमस्ट्रिंग इंजरी का सामना कर चुके हैं. आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में इस खिलाड़ी को 4 ओवर फेंकने के बाद स्ट्रेचिंग कराते देखा गया था. तो ये बात माननी पड़ेगी कि इस खिलाड़ी को पता है कि उनकी क्या कमजोरी है. बस अपनी कमजोरी का इल्म ही मयंक को और ताकतवर बनाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री की पहल से जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम, जिले के लिए…- भारत संपर्क| खड़ी हाईवा से भिड़ी एक अन्य हाईवा, केबिन में फंसा चालक, लगा…- भारत संपर्क| UP Primary Teacher Transfer Policy: अब डीएम की कमेटी करेगी प्राइमरी शिक्षकों का…