IPL 2024: 8 हार के बाद हार्दिक पंड्या के लिए जवाब देना मुश्किल, MI vs KKR म… – भारत संपर्क

मुंबई की 8वीं हार के बाद हार्दिक नि:शब्द (Photo: AFP)
एक और मैच. मुंबई इंडियंस की एक और हार. अब तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने वानखेड़े पर भी हरा दिया, जहां उसने 2012 के बाद से मुंबई इंडियंस के खिलाफ कभी जीत ही नहीं दर्ज की थी. IPL 2024 ने आधे से ज्यादा सफर तय कर लिया है. IPL की पिच पर अमूमन ये वक्त मुंबई इंडियंस के कमबैक का होता है. उसके पॉइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ने का होता है. लेकिन, उसका हाल मैच दर मैच बदतर ही होता चला जा रहा है.
खराब आगाज कर बेहतर अंजाम की स्क्रिप्ट लिखने वाली मुंबई इंडियंस इस बार IPL से सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली टीम बनने की कगार पर है. KKR के खिलाफ उसे इस सीजन की 8वीं हार मिली है. अब तक 11 मैच खेल चुकी मुंबई के लिए ये स्थिति बड़ी भयानक है और यही वजह है कि उसके कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए जवाब देना मुश्किल हो रहा है.
IPL में चौथी बार हुआ ऐसा, जानें MI vs KKR मैच का हाल
कोलकाता के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 24 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहले खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स 19.5 ओवर में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मुंबई इंडियंस को 170 रन की चुनौती मिली. क्रिकेट पंडितों की राय में ये चैलेंज मुंबई के लिए आसान था. KKR ने 20-30 रन कम बनाए थे. लेकिन, कोलकाता ने अपनी फाइटिंग स्प्रिट का शानदार मुजायरा पेश करते हुए मुंबई इंडियंस को पटकनी दे दी. KKR के गेंदबाजों ने भी मुंबई इंडियंस को ऑल आउट किया और वो 145 रन से ज्यादा नहीं बना सके. IPL के इतिहास में खेले एक मैच में दोनों ही टीमों के ऑल आउट होने का ये चौथा मामला है.
इतने मैच तो हार्दिक पंड्या जब GT के कप्तान थे तब नहीं हारे
IPL 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान बनाया था. लेकिन, जिस तरह के नतीजे की उम्मीद उसे हार्दिक से थी, वो उसे मिली नहीं. IPL 2024 में अब तक खेले 11 मैचों में मुंबई 8 हार चुकी है. IPL में हार्दिक पंड्या की कप्तानी के नजरिए से देखें तो 8 मैच उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 2 सीजन में कप्तानी करते हुए भी नहीं हारे. बतौर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने IPL 2022 और 2023 सीजन को मिलाकर सिर्फ 7 मैच गंवाए हैं.
सवाल कई पर फिलहाल कहने को कुछ नहीं- हार्दिक पंड्या
गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में आकर हुई दयनीय हालत के बाद अब हार्दिक पंड्या के लिए जवाब देना मुश्किल हो रहा है. KKR से हार के बाद जब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या से हार की वजह पूछी गई तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने कहा कि कई सवाल हैं, जिनके उत्तर हमें ढूंढने हैं. लेकिन, फिलहाल के लिए कहने को कुछ नहीं है. हार्दिक ने हालांकि ये जरूर कहा कि वो मैदान छोड़कर नहीं भागेंगे.
मुंबई की टीम पर मंडरा रहा ये खतरा
11 में से 8 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस पर IPL 2024 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ये IPL के 17वें सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन सकती है, जिससे 5 IPL ट्रॉफी उठाने वाली इस टीम को अब कोई चमत्कार ही बचा सकता है.