IPL 2024: एक हार से बौखलाए चेन्नई के कोच, ‘बेशर्म’ होकर जीत के लिए की ये डि… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: एक हार से बौखलाए चेन्नई के कोच, ‘बेशर्म’ होकर जीत के लिए की ये डि… – भारत संपर्क

CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और पूर्व कप्तान एमएस धोनी.Image Credit source: PTI
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आईपीएल 2024 में जिस तरह की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की थी, उसके बाद इस टीम को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. मौजूदा आईपीएल चैंपियन इस टीम को इस सीजन के 8 में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिली है, जबकि 4 मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी है. चेन्नई को ताजा हार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली, वो भी अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में. इस हार ने जहां टीम के फैंस को तो भड़काया ही है, वहीं टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी बौखला गए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार 23 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में चेन्नई ने पहले बैटिंग की और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के दमदार शतक की मदद से 210 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया. चेपॉक की पिच पर चेन्नई के गेंदबाजों के रिकॉर्ड और साथ में एमएस धोनी के दिमाग को देखते हुए शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि लखनऊ इसे चेज कर लेगी लेकिन ऐसा हुआ. मार्क स्टोइनिस ने 124 रनों की जोरदार पारी खेलकर टीम को ये जीत दिलाई.
‘बेशर्म होकर कहूंगा- ऐसे मुश्किलें पैदा होती हैं’
चेन्नई की अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन की ये पहली ही हार थी और इसने पूरी फ्रेंचाइजी की झकझोर दिया. एमएस धोनी के साथ 2008 से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा स्टीफन फ्लेमिंग भी इस हार से खासे खफा दिखे. टीम के हेड कोच ने इसके बाद ‘बेशर्म’ होने की बात भी कर डाली. असल में फ्लेमिंग की नाराजगी चेपॉक की इस पिच पर स्पिन की कमी को लेकर थी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा कि इस सीजन में अभी तक चेपॉक में सिर्फ एक ही अच्छी पिच मिली, जो टर्न ले रही थी और टीम को आसानी से जीत मिली.
फ्लेमिंग ने टीम की रणनीति और उसके मुताबिक पिच के तालमेल पर जोर दिया. फ्लेमिंग ने कहा कि वो बेशर्मी के साथ ये बोल सकते हैं कि वो उनका होम ग्राउंड है, इसका बचाव किया जाना चाहिए और उसके मुताबिक ही टीम चुनी जाती है. फ्लेमिंग ने फिर पिच और टीम सेलेक्शन के तालमेल की अहमियत बताते हुए कहा कि जब ये बिगड़ता है तो मुश्किलें पैदा होती हैं.
चेन्नई के पास अभी भी मौका
चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल 8 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है और अभी भी टीम प्लेऑफ की रेस में मजबूती से जमी हुई है. टीम को अपने होम ग्राउंड पर अभी भी कम से कम 3 मैच और खेलने हैं, जिसमें कोच फ्लेमिंग टर्निंग पिच देखना चाहेंगे, ताकि रवींद्र जडेजा, मोईन अली जैसे उनके स्पिनर कुछ असर डाल सकें. अगर ये सफल रहा तो टीम फाइनल में पहुंचने की उम्मीद करेगी, जो चेन्नई में ही खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क