IPL 2024: DC और KKR के बीच घमासान, सुनील नरेन का चलेगा ‘जादू’ या जेक फ्रेजर… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: DC और KKR के बीच घमासान, सुनील नरेन का चलेगा ‘जादू’ या जेक फ्रेजर… – भारत संपर्क

जेक फ्रेजर मैक्गर्क 5 मैचों में 22 छक्के जड़ चुके हैं. (Photo: PTI)
IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स से अपने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स पर भिड़ेगी. कोलकाता फिलहाल 9 में से 5 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं दिल्ली की टीम ने खराब शुरुआत के बाद कमबैक किया है और 10 में से 5 मैच जीतकर छठे नंबर पर पहुंच गई है. जब से दिल्ली में जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने कदम रखा है, इस टीम की किस्मत ही बदल गई है. उनके डेब्यू के बाद टीम ने 5 मैच खेले, जिसमें 4 में जीत मिली है. इसके साथ ही यह टीम अब प्ले ऑफ के लिए दावेदारी भी पेश करने लगी है. कोलकाता की टीम के लिए मैक्गर्क बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. अगर वह फिर से धमाल मचाते हैं, तो दिल्ली पॉइंट्स टेबल में कोलकाता की जगह ले लेगी.
मैक्गर्क KKR के लिए हो सकते हैं घातक
जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक जड़ दिया है. लेकिन मैक्गर्क की बल्लेबाजी का तरीका KKR के लिए इससे भी ज्यादा चिंता की बात है. क्योंकि वो इस सीजन 252 की तूफानी स्ट्राइक रेट से पावरप्ले में 100 रन बना चुके हैं. उनके छक्के की मारने की क्षमता तो कोलकाता को और भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है. बता दें कि मैक्गर्क अभी तक 22 छक्के लगा चुके हैं.
इस 22 साल के युवा बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो 27 गेंदों में 84 रन बनाकर तहलका ही मचा दिया था. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के लगाए थे. मैक्गर्क अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए फिर से भूचाल लाते हैं तो दिल्ली पहली बार टॉप-4 में जा सकती है. कोलकाता को हराते ही दिल्ली के 12 अंक हो जाएंगे और वह पॉइंट्स टेबल पर KKR को पीछे छोड़ देगी और उसके दो नंबर के पोजिशन पर कब्जा जमा लेगी.
ये भी पढ़ें

सुनील नरेन बनेंगे कोलकाता के ‘रक्षक’?
दिल्ली के इस तूफान को रोकने के लिए कोलकाता के ‘मिस्ट्री स्पिनर’ सुनील नरेन को अपना जादू दिखाना होगा. क्योंकि उनके अलावा बाकी सभी गेंदबाजों को जमकर मार पड़ी है. इस सीजन जहां नरेन की इकोनॉमी 7 से भी कम हैं. वहीं टीम के अन्य सभी गेंदबाजों ने 9 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं. सुनील नरेन के अलावा वैभव अरोड़ा कोलकाता के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्हें हर मैच में कम से कम एक विकेट मिली है. बता दें कि सुनील नरेन इस सीजन 8 मैच में 6.97 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी जलवा बिखेरा है. वो अबतक 184 की धुआंधार स्ट्राइक 357 रन बना चुके हैं. गेंदबाज होते हुए भी वो टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
पिछली बार जब दिल्ली और कोलकाता का मुकाबला हुआ था, उन्होंने 39 गेंद में 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिससे कोलकाता ने IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर (272) खड़ा कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 29 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया था. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत KKR ने DC को 106 रनों से करारी शिकस्त दी थी. अब इस रिजल्ट को फिर दोहराना है और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन को बचाना है तो सुनील नरेन को फिर से गेंद और बल्ले जादू दिखाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…