IPL 2024: जसप्रीत बुमराह के मामले पर बुरा ‘फंस’ गए हार्दिक पंड्या | jasprit… – भारत संपर्क

बुमराह पर फंसे हुए हैं पंड्या (फोटो-पीटीआई)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. वो इसलिए क्योंकि इस सीजन हार्दिक पंड्या कप्तान हैं और उन्हें रोहित शर्मा की जगह कमान सौंपी गई है. हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया है लेकिन क्या वो मुंबई इंडियंस के साथ ऐसा कर पाएंगे? इसके अलावा पंड्या के पास एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन बनाने का चैलेंज भी होगा और साथ ही उन खिलाड़ियों को फिट रखने की भी जिम्मेदारी होगी जो आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे. जसप्रीत बुमराह भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी फिटनेस का खास ध्यान रखना होगा और कुछ ऐसा ही ग्लेन मैक्ग्रा ने भी कहा है.
बुमराह पर बड़ी बात बोल गए मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने मंगलवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह को सीजन में ब्रेक की जरूरत है. वो इसलिए क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन ऐसा है कि इस तेज गेंदबाज को और ज्यादा चोट लग सकती हैं. बता दें बुमराह मार्च 2023 में पीठ की स्ट्रेस फ्रेक्चर की सर्जरी कराने के बाद लंबे समय तक खेल से दूर रहे और सितंबर 2022 से पहले भी वह खेल से दूर ही थे. इस दौरान वो ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाये थे. मैक्ग्रा के मुताबिक बुमराह का एक्शन जिस तरह का है उसे देखते हुए इस खिलाड़ी को आईपीएल के दौरान आराम देना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका चोटिल होना तय है. यहां ये सवाल पैदा होता है कि पंड्या बुमराह का कैसे इस्तेमाल करेंगे?
गजब फॉर्म में हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह फिलहाल कमाल फॉर्म में हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में 20 विकेट लिए थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका दम दिखाई दिया. अब टी20 वर्ल्ड कप में वो कहर बरपाना चाहेंगे लेकिन उससे पहले इस खिलाड़ी को आईपीएल में सोच-समझकर खुद को बचाकर चलना होगा. आईपीएल में हर मैच जीतना जरूरी होता है और हार्दिक के लिए ये ही सबसे बड़ा चैलेंज होगा कि बुमराह को किस मैच में आराम दिया जाए और कहां उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए.