IPL 2024: गलती करके फंस गए हार्दिक पंड्या, लगा जुर्माना, जानें मुंबई इंडियं… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: गलती करके फंस गए हार्दिक पंड्या, लगा जुर्माना, जानें मुंबई इंडियं… – भारत संपर्क

हार्दिक पंड्या पर लगा 12 लाख का जुर्माना ( Photo: PTI)
मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत तो मिल गई. उस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या खुश भी बहुत हुए. लेकिन, खुद को जुर्माने से नहीं बचा सके. हार्दिक पंड्या पर जुर्माना पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हुई बड़ी गलती के चलते लगा है. ये गलती वैसे तो पूरी मुंबई इंडियंस टीम की रही. लेकिन, हार्दिक चूंकि कप्तान थे तो वो नप गए. उन्हें पंजाब के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर देने पड़े.
मुंबई इंडियंस, जिसे पिछले मैच में अपने घर में CSK के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, उसने 18 अप्रैल की शाम पंजाब किंग्स को उसके नए घर मुल्लांपुर में हरा दिया. जीत का अंतर हालांकि सिर्फ 9 रन का ही रहा पर वो मुंबई इंडियंस को 2 पॉइंट दिलाने और पॉइंट्स टेबल में थोड़ा ऊपर खिसकाने वाले साबित हुए.
हार्दिक पंड्या को 12 लाख रुपये का नुकसान, बने 5वें कप्तान
मैच का नतीजा तो मुंबई इंडियंस के फेवर में रहा. लेकिन उसके कप्तान हार्दिक पंड्या की जेब ढीली करने वाला भी रहा ये मैच. मैच में हुए स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक को 12 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. स्लो ओवर रेट को लेकर इस जुर्माने को भुगतने वाले वो IPL के 17वें सीजन में 5वें कप्तान हैं. उनसे पहले ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पर ये जुर्माना लग चुका है.
आगे बरकरार रही ये गलती तो बढ़ेंगी हार्दिक पंड्या की मुश्किलें
मुंबई इंडियंस की टीम IPL 2024 के अभी जिस फेज में है, वहां पर उसके लिए सबसे जरूरी है जीत, जो कि उसे मिल चुकी है. ऐसे में हार्दिक पंड्या अभी खुद को लगे 12 लाख रुपये की चुने की ज्यादा शायद परवाह भी ना करें. क्योंकि, उनके और उनकी टीम के लिए उससे भी महत्वपूर्ण 2 पॉइंट है, जो कि उसे मिले हैं. लेकिन, आगे भी इस गलती को अगर पंड्या और उनकी टीम ने बरकरार रखा तो फिर मुश्किलें बढ़ सकती है. एक बार और स्लो ओवर रेट की गलती हार्दिक पंड्या से हुई तो उन पर लगने वाला जुर्माना डबल हो जाएगा. वहीं अगर दो और बार होती है तो फिर जुर्माने के साथ बैन भी झेलना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क