IPL 2024: CSK के खिलाफ मैच में हुई बारिश तो RCB का क्या होगा? | IPL 2024: R… – भारत संपर्क

18 मई को बेंगलुरु में बारिश! (Photo: PTI)
IPL 2024 की प्लेऑफ की रेस पहले से ही कम रोमांचक नहीं है. लेकिन, अब इसमें बारिश भी अपना तड़का लगा रही है. 13 मई को अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला पूरी तरह से बारिश में धुल गया. अब कुछ ऐसा ही होने के आसार बेंगलुरु में भी हैं, जहां 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना है.
अहमदाबाद में KKR और GT के मैच में जो हुआ, वो हम सबने देखा. बारिश के चलते मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. नतीजा गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ खेलने की बची-खुची उम्मीद भी पानी-पानी हो गई. वहीं ये भी सुनिश्चित हो गया कि कोलकाता नाइट राइडर्स को अब टॉप- 2 पोजिशन से कोई भी टीम नहीं हिला सकती.
CSK और RCB के मैच बारिश हुई तो क्या होगा?
अब सवाल है अगर CSK और RCB के मैच में भी बारिश हुई तो क्या होगा? पॉइंट्स टेबल में CSK के 13 मैचों के बाद 14 अंक हैं. वहीं RCB के 13 मैचों के बाद 12 अंक है. 18 मई को बेंगलुरु में होने वाला मैच इन दोनों टीमों का आखिरी ग्रुप मैच होगा. ऐसे में इसमें जीत और हार बहुत जरूरी है. लेकिन, अगर ये मुकाबला बारिश के चलते नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ेगा. उस सूरत में ग्रुप स्टेज पर सारे मैच खेलने के बाद चेन्नई के 15 अंक होंगे और RCB के 13 अंक.
ये भी पढ़ें
अब इसका असर क्या होगा? इससे होगा ये कि चेन्नई सुपर किंग्स के अरमान तो धुलने से फिर भी बच सकते हैं. मतलब वो प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. लेकिन, RCB का मामला फंस सकता है. यानी वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है,
LSG और SRH के मैचों का महत्व बढ़ा देगी बारिश
वैसे निगाह लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन पर भी रखनी होगी. प्ले ऑफ की रेस में बनी इन दोनों टीमों को ग्रुप स्टेज पर अभी 2-2 मुकाबले खेलने हैं. इनमें से 1-1 मैच ये 18 मई के पहले खेलेंगे जबकि बाकी 1-1 मुकाबला CSK और RCB के बीच होने वाले मैच के बाद. अब ये टीमें अपने अगले दोनों मैच जीत लेती हैं तो फिर CSK और RCB दोनों का खेल खराब कर देंगी. मतलब, उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर अपना स्थान सुनिश्चित कर लेंगी. क्योंकि इनके अंक फिर CSK और RCB से ज्यादा होंगे. लेकिन, अगर ये एक मैच हारती और 1 जीतती हैं तो फिर प्लेऑफ का रेस और भी रोमांचक हो जाएगा. मतलब वहां बड़ी हलचल देखने को मिलेगी.