IPL 2024: एमएस धोनी ने जिसमें इतिहास रचा, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले उसी मै… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: एमएस धोनी ने जिसमें इतिहास रचा, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले उसी मै… – भारत संपर्क

धोनी और जडेजा के नाम रिकॉर्ड (Photo: PTI)
एक तरफ एमएस धोनी इतिहास रचते हैं. और, फिर अगले ही पल रवींद्र जडेजा उनके एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देते हैं. उन्हें पीछे कर आगे निकल जाते हैं. ये दोनों चीजें पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 मई को खेले मुकाबले में हुई. धोनी ने जो इतिहास रचा वो तो फील्डिंग के दौरान हुआ. लेकिन, रवींद्र जडेजा ने उनका एक रिकॉर्ड तोड़ा वो CSK और PBKS के बीच खेले मैच के बाद की घटना रही.
धोनी का रचा इतिहास उनके IPL में 150 कैच पकड़ने से जुड़ी घटना रही. वहीं, रवींद्र जडेजा ने इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतकर धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा. पंजाब के खिलाफ मैच में जडेजा ने बैट और बॉल दोनों से अपना जलवा बिखेरा, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
IPL में 150 कैच लेने वाले धोनी पहले खिलाड़ी
बहरहाल, सबसे पहले बात करते हैं धोनी के रचे इतिहास की. वो IPL इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 150 कैच पकड़े हैं. धोनी ने 150वां कैच जितेश शर्मा का पकड़ा. इन 150 कैच में धोनी ने 146 कैच बतौर कीपर पकड़े हैं. वहीं 4 कैच उन्होंने बतौर फील्डर लिए हैं.
ये भी पढ़ें

IPL में अगर ओवरऑल उनके किए शिकार की बात करें, तो कुल 192 डिसमिसल अब तक उनके खाते में हैं. इसमें 150 कैच तो शामिल हैं ही, इसके अलावा 42 स्टंपिंग भी उनके नाम दर्ज है.
रवींद्र जडेजा ने धोनी को पछाड़ा
बात रवींद्र जडेजा की करें तो उन्हें बैट और बॉल दोनों से किए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला. जडेजा ने बल्लेबाजी के दौरान 26 गेंदों पर 43 रन बनाए तो वहीं जब गेंदबाजी करने आए तो 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट ले लिए. रवींद्र जडेजा को इसी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस तरह वो IPL में CSK के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले वो और धोनी 15-15 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ संयुक्त रुप से टॉप पर थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क