IPL 2024: इतनी बेरहमी…फाफ डुप्लेसी को दर्द से तड़पता देख हंसने लगे ईशान क… – भारत संपर्क

IPL 2024: ईशान किशन ने डुप्लेसी के साथ ये क्या किया? (PC-AFP)
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ईशान किशन अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान पर अपने मस्ती-मजाक के लिए भी जाने जाते हैं. अकसर वो विरोधी खिलाड़ियों के साथ मजाक करते नजर आते हैं और कुछ ऐसा ही उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भी किया. लेकिन आरसीबी के खिलाफ ईशान किशन का ये मजाक सच में लोगों को पसंद नहीं आया क्योंकि वो दर्द से तड़प रहे फाफ डुप्लेसी का मजाक उड़ा रहे थे.
ईशान ने उड़ाया डुप्लेसी का मजाक
मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए डुप्लेसी को आकाश मधवाल की गेंद पर चोट लगी. छठे ओवर की चौथी गेंद पर डुप्लेसी ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके एब्डमन गार्ड पर जा लगी. गेंद लगते ही डुप्लेसी दर्द से तड़पने लगे. कुछ देर तक खेल भी रुका और इसी दौरान ईशान किशन आए और उनके सामने हंसने लगे. ईशान किशन ने उनके कान में कुछ बात भी कही.
ईशान किशन ने लपका बेहतरीन कैच
वैसे डुप्लेसी का मजाक उड़ाने से पहले ईशान किशन ने शानदार विकेटकीपिंग का जलवा भी दिखाया. ईशान ने बुमराह की गेंद पर विराट कोहली का बेहतरीन कैच लपका. विराट का कैच इसलिए शानदार था क्योंकि गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया था और ईशान ने अपनी दाएं ओर शानदार डाइव लगाकर कैच लपकी. उनके इस कैच की वजह से विराट कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.
Ishan Kishan was asking and laughing when the ball hit to Duplessis on a nasty area.#RCBvMI #RCBvsMI #MIvsRCB #ViratKohli𓃵 #RohitSharma𓃵 #HardikPandya #TATAIPL #IPL2024 pic.twitter.com/R5L1z8Wnus
— Sid_tweets🏏⚽️🏸🏑 (@sportysid18) April 11, 2024
बल्ला चलना बाकी है
बता दें ईशान किशन अबतक बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं. इस सीजन ईशान ने 4 पारियों में 23 की औसत से 92 रन ही बनाए हैं. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का है. लेकिन मुंबई को इस खिलाड़ी से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. हार्दिक पंड्या तो चाहेंगे कि ईशान के बल्ले से आरसीबी के खिलाफ ही बड़ी पारी निकले.