IPL 2024: निकोलस पूरन ने मारा 106 मीटर का सिक्स, 10 गेंदों में 5 छक्के ठोके… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: निकोलस पूरन ने मारा 106 मीटर का सिक्स, 10 गेंदों में 5 छक्के ठोके… – भारत संपर्क

निकोलस पूरन ने मारा 106 मीटर का छक्का (फोटो-एएफपी)
निकोलस पूरन का बल्ला जब चलता है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाज पानी भरते हैं. ऐसा ही कुछ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और एलएसजी के मुकाबले में देखने को मिला. लखनऊ के कप्तान निकोलस पूरन ने बेंगलुरू के खिलाफ जबरदस्त हिटिंग का जलवा दिखाया. इस खिलाड़ी ने आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ आखिरी दो ओवरों में रिमांड पर लिया और इसी के दम पर लखनऊ की टीम 20 ओवर में 181 रन बनाने में कामयाब रही. बता दें पूरन ने 21 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के निकले.
पूरन हैं सिक्स मशीन
निकोलस पूरन 16वें ओवर में क्रीज पर आए और ये खिलाड़ी शुरुआती 6 गेंदों में काफी परेशान दिखा. लेकिन 19वें और 20वें ओवर में पूरन ने कमाल ही कर दिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली के ओवर में लगातार तीन छक्के लगा दिए. पूरन का एक छक्का तो स्टेडियम पार ही कर गया. इस छक्के की लंबाई 106 मीटर रही. इसके बाद पूरन ने मोहम्मद सिराज को भी नहीं बख्शा. आखिरी ओवर में उन्होंने सिराज की दो गेंदों पर दो छक्के लगाए. पूरन जहां 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे लेकिन लखनऊ की पारी खत्म होते-होते ये 190 के पार पहुंच गया. बता दें निकोलस पूरन ने अपनी पारी के 5 छक्के सिर्फ 10 गेंदों में लगाए.

106m monstrous six! 🤯
Nicholas Pooran smashes one out of the park 💥
💯 sixes in #TATAIPL for the @LucknowIPL batter 💪
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE #RCBvLSG pic.twitter.com/7X0Yg4VbTn
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024

डिकॉक ने किया कमाल
पूरन से पहले लखनऊ के विकेटकीपर और ओपनर क्विंटन डिकॉक ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 56 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 8 चौके निकले. डिकॉक के अलावा मार्कस स्टोयनिस ने भी 24 रनों की पारी खेली और उन्होंने भी दो छक्के लगाए.
सिराज की धुनाई
आरसीबी के सबसे काबिल गेंदबाज मोहम्मद सिराज की ही डिकॉक और पूरन ने पिटाई की. सिराज ने 4 ओवर में 47 रन लुटा दिए और उन्हें एक ही विकेट मिला. इसके अलावा सिराज ने 3 वाइड भी फेंकी. हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और यश दयाल ने भी 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया. दोनों ने चिन्नास्वामी में किफायती गेंदबाजी कर लखनऊ को 200 का आंकड़ा छूने से रोका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी- भारत संपर्क| विधायक फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| एनीमिया पीडि़ता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बच्चों को…- भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का किया जा…- भारत संपर्क