IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने 8 गेंदों में खत्म कर दिया केकेआर का खेल, सुनील न… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने 8 गेंदों में खत्म कर दिया केकेआर का खेल, सुनील न… – भारत संपर्क

जडेजा ने कोलकाता की नींद उड़ा दी (फोटो-पीटीआई)
कोलकाता नाइट राइडर्स की जिस टीम ने 3 अप्रैल को 20 ओवर में 272 रन ठोक डाले थे, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वही टीम एक-एक रन बनाने को तरस गई. चेन्नई के किले चेपॉक में कोलकाता के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के जाल में ऐसा फंसे की उनके लिए गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाना बहुत मुश्किल हो गया. बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. जडेजा का इकॉनमी रेट सिर्फ 4.50 रन प्रति ओवर रहा. बड़ी बात ये है कि जडेजा ने कोलकाता को तीनों झटके महज 8 गेंदों में दिए.
जडेजा का कहर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली गेंद पर विकेट जरूर गंवाया था लेकिन इसके बाद सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में कोलकाता के स्कोर को 56 रनों तक पहुंचा दिया. लेकिन इसके बाद जडेजा आए और सबकुछ बदल गया. जडेजा ने पहली ही गेंद पर अंगकृष रघुवंशी को LBW आउट कर दिया. रघुवंशी के बाद जडेजा ने सुनील नरेन को पवेलियन की राह दिखा दी. नरेन ने छक्का लगाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर तीक्षणा को कैच थमा दिया. जडेजा ने ये दोनों विकेट एक ही ओवर में लिए. इसके बाद जडेजा अगले ओवर में वेंकटेश अय्यर का विकेट ले गए.

𝐍𝐨𝐰 𝐩𝐥𝐚𝐲𝐢𝐧𝐠 ▶️ Jadeja the magician 🪄 #IPLonJioCinema #TATAIPL #CSKvKKR pic.twitter.com/7i59Thfb7f
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2024

चेन्नई में फंस गए कोलकाता के बल्लेबाज
कोलकाता के जिन बल्लेबाजों ने पिछले मैच में 18 छक्के लगाए थे वो चेपॉक में फंस गए. चेन्नई की पिच पहली पारी में थोड़ा धीमी थी. गेंद सीधे बल्ले पर नहीं आ रही थी. जिसकी वजह से केकेआर के बल्लेबाज बड़े शॉट्स नहीं खेल पा रहे थे. पिच के मिजाज को देखते हुए ही चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
कोलकाता के बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. सुनील नरेन ने 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 24 रनों की पारी खेली. रमनदीप सिंह ने 13 और रसेल ने 10 रन बनाए. गेंदबाजों की बात करें तो चेन्नई के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी रवींद्र जडेजा ने की, जिनके खाते में 3 विकेट आए. तुषार देशपांडे ने भी 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मुस्तिफिजुर रहमान ने 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क| बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क