IPL 2024: श्रेयस अय्यर हो गए कन्फ्यूज, टॉस के वक्त टीम बताने में कर बैठे ये… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: श्रेयस अय्यर हो गए कन्फ्यूज, टॉस के वक्त टीम बताने में कर बैठे ये… – भारत संपर्क

KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Photo: PTI)
RCB के खिलाफ KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस तो जीत लिया पर उसके बाद वो भारी कन्फ्यूजन का शिकार हो गए. कोलकाता के कप्तान इतने कन्फ्यूज दिखे कि अपनी टीम में जो बदलाव किए, जिस खिलाड़ी को बाहर और जिसे टीम के अंदर लाए थे, उसके बारे में सही से नहीं बता सके. और, जब बताए तो उस पर भी पूरे स्योर नहीं दिखे. श्रेयस अय्यर को ये भारी कन्फ्यूजन टॉस के वक्त हुई.
कोलकाता के कप्तान ने टॉस तो जीत लिया . टॉस जीतकर ये भी बता दिया कि पहले क्या करेंगे? उन्होंने बताया कि वो पहले गेंदबाजी करेंगे. अय्यर का ये फैसला पिच के मिजाज के मिजाज को देखते हुए गलत भी नहीं रहा. क्योंकि जब RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी अय्यर के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि टॉस जीतते तो वो भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते.
श्रेयस अय्यर जब हो गए कन्फ्यूज
टॉस जीतने के बाद बातचीत करते हुए जब रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर से उनके टीम कॉम्बिनेशन के बारे में पूछा तो उन्होंने पहले तो बदलाव के तौर पर अनुकूल रॉय का नाम लिया. पर उसके बाद अचानक रुककर पर्चा देखने लगे. वो कन्फ्यूज दिखे. लगा जैसे गलत खिलाड़ी का नाम बोल दिया हो. हालांकि, आखिरकार उन्होंने अनुकूल रॉय का नाम लिया. लेकिन तब भी वो कॉन्फिडेंट नहीं थे.

🚨 Toss 🚨@KKRiders win the toss and elect to field against @RCBTweets
Follow the Match ▶️ #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/hUcwrrKilK
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024

KKR में नीतीश की जगह आए अनुकूल
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान टीम में हुए जिस बदलाव को लेकर कन्फ्यूज थे, वो नीतीश राणा की जगह आए अनुकूल रॉय के तौर पर था. स्पिनर अनुकूल रॉय के अलावा KKR में और कोई बदलाव नहीं रहा. बात RCB के टीम चेंज की करें तो उन्होंने सेम टीम के साथ मैच में उतरने का फैसला किया है. मतलब बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं है.
कोलकाता नाइट राइडर्सकी प्लेइंग XI: फिल साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यप, श्रेयस अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्कूलें बंद, सड़कों पर उतरे टीचर्स… आखिर क्यों हो रहा है नेपाल में ये…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेटिनॉल को यूज करने से पहले इससे जुड़ी ये 7 बातें जरूर जान लें| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| Second Hand Smartphone: सेकंड हैंड फोन लेना पड़ेगा भारी, ये गलती डूबा देगी पैसे – भारत संपर्क