IPL 2024: विराट कोहली फिर RCB के कप्तान बनेंगे? लगातार 5 जीत के बाद ये क्या… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: विराट कोहली फिर RCB के कप्तान बनेंगे? लगातार 5 जीत के बाद ये क्या… – भारत संपर्क

विराट कोहली फिर बनेंगे आरसीबी के कप्तान? (PC-PTI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले पांच मैचों में पांच जीत दर्ज कर अपने आलोचकों के मुंह बंद कर दिए हैं. आरसीबी की इन दमदार जीतों में विराट कोहली का बड़ा हाथ रहा है, जिन्होंने अबतक 13 मैचों में 661 रन ठोक दिए हैं. विराट ने सिर्फ रन नहीं बनाए बल्कि वो अपने अनुभव के दम पर अहम मौकों पर टीम की काफी मदद कर रहे हैं. रणनीति बनाने में वो कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ खड़े रहते हैं और फिर अपनी फील्डिंग और विकेट के जश्न से वो साथी खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई भी करते हैं. विराट कोहली के इन्हीं तेवरों को देख हरभजन सिंह ने उन्हें फिर आरसीबी का कप्तान बनाने की वकालत कर दी है.
‘विराट को फिर आरसीबी का कप्तान बनाओ’
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा कि विराट कोहली के पास अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आगे ले जाने का जोश और आक्रामकता है. हरभजन के मुताबिक अगर आरसीबी प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाती है तो इस टीम को भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहिए. क्यों ना फिर विराट कोहली को कप्तान बनाया जाए. हरभजन के मुताबिक विराट जानते हैं कि आरसीबी को किस तरह का क्रिकेट खेलने की जरूरत है. बता दें विराट कोहली ने 2013 से लेकर 2021 तक आरसीबी की कप्तानी संभाली थी और इस दौरान ये टीम एक बार फाइनल तक पहुंच पाई. खिताब तो आरसीबी अबतक जीत नहीं पाई है. अब देखना ये है कि क्या आरसीबी विराट को दोबारा कप्तान बनाएगी या वो आगे किसी युवा खिलाड़ी में निवेश करेगी.
बिना दबाव अच्छा खेल रहे हैं विराट
वैसे विराट कोहली चाहे कप्तान हों या ना हों ये खिलाड़ी कप्तान की मदद तो करता ही है. फाफ डुप्लेसी के साथ मुश्किल परिस्थितियों में विराट हमेशा खड़े नजर आते हैं. इस सीजन तो विराट कोहली ने आरसीबी की नैया संभाली है. विराट बिना कप्तानी के टैग के बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं. विराट ने लंबे वक्त के बाद इतनी आक्रामक बैटिंग की है. स्पिनर्स इस खिलाड़ी की कमजोरी माने जाते थे लेकिन विराट ने इस सीजन फिरकी के फनकारों के खिलाफ भी लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ पहले तो शिक्षक ने किया…- भारत संपर्क