IPL 2024: इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चले जाने से किस टीम को होगा सबसे ज्यादा… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चले जाने से किस टीम को होगा सबसे ज्यादा… – भारत संपर्क

IPL 2024 छोड़ इंग्लैंड के खिलाड़ियों की घर वापसी (Photo: PTI)
आधे चले गए हैं. बाकी जाने वाले हैं. IPL 2024 के प्लेऑफ से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी घर वापस लौट रहे हैं. वजह है T20 वर्ल्ड कप और ICC के इस मेगा इवेंट के लिए इंग्लैंड की टीम में उनका चुना जाना. अब इसका असर उन टीमों पर देखने को मिलेगा, जिनकी ओर से इस सीजन वो सभी खिलाड़ी IPL खेल रहे थे. सवाल है कि वो कौन सी टीमें हैं? और, उनमें से किसे सबसे ज्यादा फर्क इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चले जाने का पड़ने वाला है? वो कौन सी टीम होगी जिसे नुकसान सबसे ज्यादा होगा?
IPL टीमों को होने वाले नुकसान की बात करने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि इंग्लैंड के वो कौन से 8 खिलाड़ी हैं, जिन्हें T20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को लेकर घर बुलाया गया है. ऐसे खिलाड़ियों में जॉस बटलर, विल जैक्स, रीस टॉप्ली, लायम लिविंगस्टन, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन और फिल साल्ट का नाम शामिल है. इनमें से पहले चार खिलाड़ी जो हैं वो ऑलरेडी घर वापस लौट चुके हैं. वहीं आखिर के चार खिलाड़ी इस हफ्ते इंग्लैंड लौट जाएंगे.
CSK को खलेगी मोईन की कमी- वसीम जाफर
मतलब, जॉस बटलर, विल जैक्स, रीस टॉप्ली और लायम लिविंगस्टन घर लौट चुके हैं. जबकि मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन और फिल साल्ट लौटने वाले हैं. इंग्लैंड वापस लौटने वालों में सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ी पंजाब किंग्स के हैं. लेकिन. भारतीय क्रिकेट के पूर्व ओपनर वसीम जाफर की मानें तो सबसे ज्यादा फर्क चेन्नई सुपर किंग्स को पड़ता दिख सकता है. वो इसलिए क्योंकि CSK के प्लेऑफ में पहुंचने के आसार बन रहे हैं और पिछले मैच से ही मोईन अली रंग में लौटते भी दिखे थे. ऐसे में उनकी कमी पीली जर्सी वाली टीम को खल सकती है.
ये भी पढ़ें

बटलर और सॉल्ट की कमी RR और KKR को खलेगी- जाफर
वसीम जाफर ने जॉस बटलर के ना होने से राजस्थान रॉयल्स को होने वाले नुकसान की भी बात की. बटलर का फॉर्म शानदार रहा है. यशस्वी जायसवाल के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी भी हिट अंदाज में नजर आई है. ऐसे में जाफर को लगता है कि बटलर अगर नहीं होंगे तो राजस्थान को थोड़ी कमी महसूस हो सकती है. इसके अलावा फिल सॉल्ट का जाना जाफर के मुताबिक KKR के लिए सेटबैक होगा. उन्होंने माना कि गुरबाज विकल्प के तौर पर हैं. लेकिन, सॉल्ट लगातार खेल रहे थे. टीम को वो स्टार्ट दिला रहे थे, जो उसे चाहिए था. ऐसे में उनकी कमी KKR को खल सकती है.
जॉस बटलर का जाना RR के लिए बड़ा नुकसान- टॉम मूडी
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर हुई चर्चा में वसीम जाफर की बातों से टॉम मूडी भी इत्तेफाक रखते दिखे. मूडी ने भी माना कि जॉस बटलर नहीं होंगे तो राजस्थान रॉयल्स को फर्क पड़ेगा. ये उसके लिए बड़े नुकसान की तरह है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Teacher’s Day 2025 Wishes In Hindi: इस टीचर्स डे अलग अंदाज में करें गुरु को विश,…| सचिन कुम्हरे की कथक प्रस्तुति महाराज चक्रधर सिंह को समर्पित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Indore: अब तक 12000 चूहे मारे, फिर भी खत्म नहीं हुआ आतंक… इस अस्पताल में … – भारत संपर्क| *150 करोड़ से जिले के दो स्टेट हाईवे का होगा जीर्णोधार, जिले के सड़कों को…- भारत संपर्क| बरसात के बाद तत्काल शुरू होंगे सड़क मरम्मत के काम,…- भारत संपर्क