IPL 2024: छक्के मार मारकर धुआं बना देगा… कौन हैं समीर रिज्वी जिन्हें धोनी… – भारत संपर्क

समीर रिज्वी हैं कमाल बल्लेबाज (फोटो-इंस्टाग्राम)
आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. चेपॉक के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है इसीलिए ये फैसला फाफ डुप्लेसी ने लिया. वैसे चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मैच में एक बड़ा फैसला लिया. चेन्नई ने यूपी के युवा खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जिसके यूपी में खासे चर्चे रहे हैं. बात हो रही है समीर रिज्वी की जो आईपीएल के 17वें सीजन के पहले ही मैच से डेब्यू कर रहे हैं. आखिर कौन हैं समीर रिज्वी और क्यों चेन्नई सुपरकिंग्स इस खिलाड़ी पर इतना भरोसा जता रही है, आइए आपको बताते हैं.
समीर रिज्वी का डेब्यू
समीर रिज्वी यूपी के बल्लेबाज हैं और साथ ही वो लेग स्पिन भी करते हैं. रिज्वी की उम्र सिर्फ 20 साल है और सीएसके में उन्हें मैच फिनिशर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रिज्वी को उनकी ताबड़तोड़ हिटिंग के लिए जाना जाता है और वो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं. यूपी में एज ग्रुप क्रिकेट में तो उनके सामने गेंदबाज कांपते हैं. पिछले साल यूपी टी20 लीग में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा 55 छक्के लगाए थे. उस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 10 मैचों में 455 रन निकले, जिसमें दो शतक शामिल थे.
इसके बाद समीर रिज्वी ने सीके नायडू ट्रॉफी में दमदार खेल दिखाया. यूपी की कप्तानी करते हुए रिज्वी ने महज 266 गेंदों में 312 रन ठोक दिए. साफ है समीर रिज्वी के टैलेंट को सीएसके ने सलाम किया है और यही वजह है कि पहले ही मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिल गया. चेन्नई की टीम कभी जल्दी किसी यंगस्टर को डेब्यू नहीं कराती है लेकिन रिज्वी की बात कुछ और है.
कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी और सीएसके दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ी बदले हैं. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र, मुस्तफिजुर रहमान, समीर रिज्वी और डैरेल मिचेल का डेब्यू है. वहीं आरसीबी के लिए भी अल्जारी जोसफ, मयंक डागर और कैमरन ग्रीन का डेब्यू है.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, करन शर्मा, अल्जारी जोसफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज.
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरेल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिज्वी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुस्तिफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.