IPL 2025: 8 खिलाड़ियों को मिला बड़ा फरमान, बीच सीजन छोड़ना होगा भारत – भारत संपर्क

0
IPL 2025: 8 खिलाड़ियों को मिला बड़ा फरमान, बीच सीजन छोड़ना होगा भारत – भारत संपर्क

8 खिलाड़ियों को मिला बड़ा फरमान. (फोटो- Pti)
17 मई से एक बार फिर आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने 9 मई को 1 हफ्ते के लिए आईपीएल को सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे. हालांकि, अब विदेशी खिलाड़ी भारत लौटकर आ रहे हैं. लेकिन लीग की शुरुआत से पहले एक क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. इस बोर्ड ने अपने 8 खिलाड़ियों को बीच सीजन भारत छोड़ने का फरमान सुनाया है.
8 खिलाड़ियों को मिला बड़ा फरमान
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को 26 मई तक स्वदेश वापस लौटने का फरमान सुनाया है. बता दें, आईपीएल 2025 में साउथ अफ्रीका के कुल 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं, इनमें से 8 खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में चुने गए हैं. साउथ अफ्रीका क्रिकेट चाहता है कि ये 8 खिलाड़ी 26 मई तक स्वदेश वापस लौट जाए. ताकी उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले आराम का समय मिल सके.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने बताया कि आईपीएल और बीसीसीआई के साथ शुरुआती समझौता यह था कि फाइनल 25 मई को होगा, हमारे खिलाड़ी 26 को लौटेंगे ताकि 30 तारीख को हमारे रवाना होने से पहले उन्हें पर्याप्त समय मिल सके. लेकिन अब आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. यानी ये 8 खिलाड़ी प्लेऑफ के मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं, जो उनकी टीमों के लिए एक बड़ा झटका होगा.
कौन-कौन सी टीमों को लगेगा झटका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में चुने गए ये 8 खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) मार्को यानसन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजाइंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), रयान रिकल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) हैं. हालांकि, SRH प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है, ऐसे में उनके खिलाड़ी वियान मुल्डर सही समय पर वापस लौट सकते हैं. इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों पर जल्द ही आखिरी फैसला लिया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अलग-अलग होते हैं वॉशरूम, बाथरूम और टॉयलेट, जानें इनमें अंतर| अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों’ की केंद्रीय मंत्री चौहान ने की सराहना: ग्रामीण अर्थव्यवस्था में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘पतियों ने बस इस्तेमाल किया, टूट गया था दिल…’, दो सहेलियों ने आपस में कर … – भारत संपर्क| जयमाल की तस्वीरें खींचने पर बवाल, दुल्हन पक्ष ने कुर्सी-छ्नौटे से पीटा……| Cannes 2025 : ‘तारक मेहता’ की वो एक्ट्रेस जो एक बार फिर कान्स में मचाएंगी धूम – भारत संपर्क