IPL 2025 Auction: वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में 16.10 करोड़ का… – भारत संपर्क

0
IPL 2025 Auction: वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में 16.10 करोड़ का… – भारत संपर्क

सैम कर्रन को तगड़ा नुकसान (फोटो-पीटीआई)
आईपीएल 2025 में एक ओर जहां ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई, वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें करोड़ों का नुकसान हो गया.ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं सैम कर्रन जिन्हें जेद्दा में हुई ऑक्शन में तगड़ा नुकसान हो गया. सैम कर्रन को आईपीएल 2025 ऑक्शन में सिर्फ 2.40 करोड़ रुपये मिले. सैम कर्रन अब चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे. सैम कर्रन को इस ऑक्शन में बिकने की खुशी तो होगी लेकिन उससे ज्यादा उन्हें गम होगा क्योंकि उन्हें बहुत कम रकम मिली है.
सैम कर्रन को 16.10 करोड़ का नुकसान
सैम कर्रन को आईपीएल ऑक्शन में 16.10 करोड़ का नुकसान हो गया है. पिछले सीजन तक कर्रन हर साल 18.50 करोड़ रुपये मिलते थे लेकिन अब ये खिलाड़ी 16.10 करोड़ के नुकसान के साथ 2.40 करोड़ में ही बिका है. सैम कर्रन वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हैं. साल 2022 में उन्होंने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताया था. वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे और इसीलिए उन्हें आईपीएल में बड़ी रकम मिली थी लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि ये खिलाड़ी पैसों के मामले में धड़ाम से नीचे आ गिरा?
सैम कर्रन को कम पैसा क्यों मिला?
सैम कर्रन ने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 270 रन बनाए थे.उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले. साथ ही इस खिलाड़ी ने 16 विकेट भी झटके लेकिन उनका इकॉनमी रेट 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा रहा. सैम कर्रन अपने प्राइस टैग के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए यही वजह है कि पंजाब ने उनपर बोली तक नहीं लगाई.
सैम कर्रन का आईपीएल में प्रदर्शन
सैम कर्रन ने आईपीएल में अबतक 59 मैचों में 25 से ज्यादा की औसत से 883 रन बनाए हैं.ये खिलाड़ी मैच फिनिशर का रोल निभाता है ऐसे में ये औसत अच्छी है. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 136 से ज्यादा का है. कर्रन ने इसके अलावा 58 विकेट भी लिए हैं. ये खिलाड़ी अपनी स्विंग से पावरप्ले में विकेट लेने की काबिलियत रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क