IPL 2025: धोनी ने करियर में पहली बार लिया ये फैसला, घर पहुंचे 5 ‘हथियार’ – भारत संपर्क

IPL 2025 के लिए धोनी की खास तैयारी (फोटो- PTI)
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी का लुत्फ फैंस हर साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जरिए लेते हैं. 43 साल के धोनी आईपीएल 2025 में भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. लेकिन अगले सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा कदम उठाया है. अब धोनी की बल्लेबाजी से एक बार फिर से गेंदबाजों की शामत आने वाली है. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2025 के लिए हल्का बल्ला इस्तेमाल करने का प्लान बनाया है. जबकि वो भारी बल्ले का इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं.
आईपीएल 2025 में हल्के बल्ले से खेलेंगे धोनी
आईपीएल 2025 में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी के साथ मैदान में फैंस का एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे. लेकिन उन्होंने इस आने वाले सीजन के लिए खास तैयारी की है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान हल्के वजन वाले बैट से बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.
धोनी के घर पहुंचे पांच नए बैट
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी के घर पर हाल ही में पांच बैट भेजे गए हैं. ये सभी बल्ले पंजाब के जालंधर में तैयार किए गए हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी को लेकर इससे जुड़ी जानकारी सुरेश रैना ने भी दी थी. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारत-पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए बताया था कि धोनी अपने बल्ले पर काम कर रहे हैं.
धोनी का आईपीएल करियर
आईपीएल की शुरुआत से ही धोनी इस इंडियन टी-20 लीग के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने चेन्नई के अलावा पुणे सुपर जायंट्स टीम के लिए भी खेला है. धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच बार खिताब दिला चुके हैं. पांचवी बार उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम ने साल 2023 में ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन धोनी ने बतौर खिलाड़ी अपना खेल जारी रखा. चेन्नई के कप्तान अब ऋतुराज गायकवाड़ हैं.
धोनी के बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. साल 2008 से अब तक उन्होंने आईपीएल में 264 मैच खेले हैं. इस दौरान 229 पारियों में उनके बल्ले से 5243 रन निकले. धोनी ने 24 हाफ सेंचुरी लगाई है. उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 84 रन है.