IPL 2025: एलिमिनेटर मैच हुआ रद्द, तो ये टीम हो जाएगी बाहर, चौंकाने वाला है … – भारत संपर्क

0
IPL 2025: एलिमिनेटर मैच हुआ रद्द, तो ये टीम हो जाएगी बाहर, चौंकाने वाला है … – भारत संपर्क

एलिमिनेटर मैच हुआ रद्द, तो क्या होगा? (फोटो- Pti)
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई को होने जा रही है. क्वालिफायर-1 में आरसीबी और पंजाब की टीमें आमने सामने होंगी. वहीं, एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच 30 मई 2025 को मोहाली के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होगा. जहां दोनों टीमें फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी और हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी. लेकिन ये मैच बारिश या किसी ओर वजह से रद्द होता है तो कौन सी टीम बाहर होगी ये एक बड़ा सवाल है.
एलिमिनेटर मैच हुआ रद्द, तो कौन होगा बाहर?
आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला प्लेऑफ का वह पड़ाव है, जहां तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एक-दूसरे से भिड़ती हैं. इस मैच की विजेता टीम क्वालिफायर-2 में एंट्री करती है, जहां उसे फाइनल में पहुंचने का मौका मिलता है. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस, दोनों ही इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने यहां पहुंची हैं. ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा होगा, जो भी हारेगा उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा.

लेकिन बीसीसीआई ने इस महत्वपूर्ण मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है, जिसके चलते बारिश या किसी और कारण से मैच रद्द होने की स्थिति में लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम सीजन से बाहर हो जाएगी. बता दें, लीग स्टेज में गुजरात तीसरे और मुंबई चौथे स्थान पर रही थी. इसका मतलब ये है कि अगर मैच रद्द होता है तो मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 से बाहर हो जाएगी और गुजरात टाइटंस क्वालिफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी, जहां उसका सामना क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम से होगा.
इन मैचों के लिए रखा गया है रिजर्व डे
बता दें, प्लेऑफ में फाइनल समेत कुल 4 मैच खेले जाएंगे. इसमें से दो मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ये जो मैच क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर है. वहीं, क्वालिफायर-2 और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. ये दोनों मैच तय दिन पर पूरे नहीं होते हैं तो अगले दिन भी मुकाबला खेला जाएगा. रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां मुकाबले वाले दिन रुकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क