IPL 2025: ‘दोस्त बने दुश्मन’… पुरानी टीमों के खिलाफ उतरेंगे ये 4 स्टार – भारत संपर्क

9 साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने के बाद ऋषभ पंत अब लखनऊ से खेलेंगे.Image Credit source: PTI
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन बेहद खास होने वाला हैं क्योंकि ये सीजन अब तक के सबसे बड़े मेगा ऑक्शन के बाद आयोजित हो रहा है. इस मेगा ऑक्शन ने लीग की तस्वीर को पूरी तरह से बदल दिया है. खास तौर पर कुछ खिलाड़ियों को मिली ऊंची कीमत ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मगर इसके साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ियों के लिए भी ये सीजन खास है, जो लंबे समय तक एक फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे लेकिन इस बार उनकी टीम बदल गई और अब वो अपने ही पुराने दोस्तों के लिए दुश्मन बन गए हैं. ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं.
ऋषभ पंत
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2016 में आईपीएल में अपना डेब्यू किया था और अपने पहले सीजन से ही वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. साथ ही पिछले 3-4 सीजन में वो टीम के कप्तान भी थे. मगर इस टीम के लिए 8 सीजन तक खेलने के बाद इस बार दोनों के रास्ते अलग हो गए. दिल्ली ने पंत को रिलीज किया और फिर मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीद लिया. अब पंत लखनऊ के कप्तान बनकर दिल्ली पर हमला बोलेंगे.
मोहम्मद सिराज
पंत की ही तरह टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी लंबा समय एक ही टीम में बिताने के बाद अब उससे अलग हो गए हैं. सिराज 2018 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे और टीम के इतिहास में दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज भी बन गए थे. मगर 7 सीजन के बाद RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया और अब गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ में खरीदा है.
दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले कुछ सालों में खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर का सफर भी अब फ्रेंचाइजी के साथ खत्म हो गया है. चाहर 2018 से ही CSK का हिस्सा थे. यहां तक कि 2022 के मेगा ऑक्शन में तो चेन्नई ने उन पर 14 करोड़ भी खर्चे लेकिन लगातार चोट और गिरती फॉर्म के बाद CSK ने उन्हें रिलीज कर दिया. सात सीजन तक CSK के साथ रहने के बाद अब वो चेन्नई की कट्टर दुश्मन मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे, जिसने उन्हें 9.25 करोड़ में खरीदा
ईशान किशन
चेन्नई की ही तरह मुंबई इंडियंस ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने स्टार विकेटकीपर-ओपनर ईशान किशन को रिलीज कर दिया. ईशान ने मुंबई के आखिरी दो खिताबों में बड़ी भूमिका निभाई थी. ईशान भी 2018 से ही मुंबई का हिस्सा थे और टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक थे लेकिन एक वक्त 15 करोड़ खर्चने वाली मुंबई ने उन्हें रिलीज किया और अब SRH ने उन्हें 11.25 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है.