IPL 2025 Points Table: 8 टीमों के बराबर अंक, चैंपियन टीम सबसे नीचे, IPL 202… – भारत संपर्क

0
IPL 2025 Points Table: 8 टीमों के बराबर अंक, चैंपियन टीम सबसे नीचे, IPL 202… – भारत संपर्क

MI vs KKR मैच के बाद IPL 2025 का पॉइंट्स टेबल (Photo: PTI)

IPL 2025 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने कोलकाता को बुरी तरह हराया और सीजन की पहली जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस टीम की दमदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बवाली बदलाव हुए हैं. पिछले सीजन की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में आखिरी स्थान पर चली गई है, जबकि मुंबई ने सिर्फ 1 जीत से लंबी छलांग लगाई है और 10वें नंबर से सीधा छठे स्थान पर पहुंच गई है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि पॉइंट्स टेबल में 10 में से 8 टीमें ऐसी हैं, जिनके बराबर अंक हैं.
मुंबई और कोलकाता की स्थिति
पॉइंट्स टेबल में सबसे पहले बात करते हैं मुंबई की, जिसने कोलकाता को हराकर 3 मैचों में अपनी पहली जीत हासिल की है. अब उसके पास 2 अंक हो गए हैं और + 0.369 नेट रन रेट के साथ 10 टीमों की पूल में छठे पायदान पर है. वहीं कोलकाता को इस हार का भारी नुकसान हुआ है. वो पिछले मैच तक पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर थी, लेकिन अब मुंबई ने इस पर कब्जा जमा लिया है. वहीं अंजिक्य रहाणे वाली कोलकाता की टीम 3 मैच में 2 अंक और -1.428 के नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे यानि 10वें नंबर पर है.
कौन सबसे आगे?
अगर बात करें तो टेबल टॉपर की तो ये ताज फिलहाल RCB के पास है. उसने अपने दोनों मैच जीते हैं. बेंगलुरु की टीम 4 अंक और +2.266 के नेट रन रेट के साथ नंबर-1 पर बनी हुई है. दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने दोनों मैच जीते हैं और उसके पास भी 4 अंक हैं. लेकिन उसका रन रेट (+1.320) RCB से कम है.
इन 8 टीमों के बराबर अंक
एक चीज जो पूरे टूर्नामेंट और पॉइंट्स टेबल को दिलचस्प बना रही है, वो है अंक. दरअसल, फिलहाल 8 टीमें ऐसी हैं, जिनके 2-2 अंक हैं. हालांकि, नेट रन रेट की वजह से वो टेबल में एक-दूसरे से आगे या पीछे हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है. उसने 2 में 1 मैच जीते हैं और +0.963 रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है. गुजरात टाइटंस ने भी 2 में 1 मैच जीते हैं लेकिन +0.625 रन रेट होने की वजह से वो चौथे नंबर पर है.
पॉइंट्स टेबल में 5वां स्थान पंजाब किंग्स का है. उसने सीजन में 1 मैच खेलकर 2 अंक कमाए हैं और उसका रन रेट +0.550 है. छठे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस के भी 2 अंक हैं. इसके बाद बारी आती है CSK, SRH और RR की. सभी ने 3-3 मैच खेले हैं और 1-1 मैच जीतकर 2-2 अंक हासिल किए हैं. लेकिन चेन्नई का रन रेट (-0.771) इन सभी में बेहतर है. इसलिए वो सातवें नंबर पर है. वहीं हैदराबाद 8वें (-0.871), जबकि राजस्थान (-1.112) 9वें नंबर पर है. कोलकाता 2 अंक और -1.428 के नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे यानि 10वें नंबर पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जो 24 घंटे के अंदर सलमान खान के घर से बाहर निकाला गया, उसके इस्लाम कबूल करने की… – भारत संपर्क| हंसी मजाक के बीच एक छात्रा ने दूसरे पर किया चाकू से हमला — भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास की प्रतिमा पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Board Result 2025: यूपी, MP और उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब होगा घोषित?| एक साल में कितने हजार करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले? आंकड़े देख खुली रह जाए… – भारत संपर्क