IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क

0
IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क

RCB vs GT मैच के बाद IPL 2025 का पॉइंट्स टेबल (Photo: PTI)

IPL 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. 2 अप्रैल को दोनों टीमों की बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टक्कर हुई. इस दौरान गुजरात ने बड़ी जीत हासिल की. उसने इस सीजन में अपने घर पर पहला मैच खेल रही बेंगलुरु की टीम को 13 गेंद रहते 8 विकेट से हराया. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम ने इस जीत से पॉइंट्स टेबल में तो कोई फायदा नहीं हुआ. लेकिन उसने RCB का बड़ा नुकसान जरूर कर दिया. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम पहले 2 मैच में 2 दमदार जीत के साथ नंबर-1 पर थी. लेकिन इस हार के बाद उसके सिर से ये ताज हट गया है.
प्रीति जिंटा की टीम बनी नंबर-1
गुजरात की दमदार जीत से प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स को बड़ा फायदा हुआ है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने 2 मैच खेलकर दोनों में जीत हासिल की है. उसने 2 अंक कमाएं हैं और +1.485 के नेट रन रेट के साथ पाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर चली गई है. वहीं बेंगलुरु को अपने घर पर हार का तगड़ा झटका लगा है और उसके सिर से नंबर-1 का ताज छीन गया है. अब RCB 3 मैच में 4 अंक और +1.149 के नेट रन रेट के साथ पहले से तीसरे नंबर पर खिसक गई है. दूसरी ओर गुजरात की टीम को इस बड़ी जीत का कोई फायदा नहीं हुआ है.
गुजरात के सिर्फ अंक बढ़े हैं, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस मैच से पहले भी वो नंबर-4 पर थी और अभी भी उसी स्थान पर बनी हुई है. हालांकि, अब उसके 3 मैच में 4 अंक हो गए हैं. वहीं नेट रन रेट बढ़कर +0.807 हो गया है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने दोनों मैच जीते हैं और उसके पास भी 4 अंक है. लेकिन उसका रन रेट (+1.320) बेंगलुरु और गुजरात से ज्यादा है, हालांकि, पंजाब की तुलना में कम है. इसलिए वो दूसरे नंबर पर मौजूद है. ये तो था टॉप-4 टीमों का हाल. अब टूर्नामेंट में बाकी टीमे की स्थिति के बारे में भी जान लेते हैं.
बाकी टीमों का हाल
10 टीमों की पूल में बची 6 टीमों के पास 2-2 अंक हैं. हालांकि, नेट रन रेट की वजह से वो टेबल में एक-दूसरे से आगे या पीछे हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने 3 मैचों में 1 जीत हासिल की है. उसके पास 2 अंक हैं और + 0.369 नेट रन रेट के साथ वो पांचवें पायदान पर है. वहीं पॉइंट्स टेबल में छठा स्थान लखनऊ सुपर जायंट्स का है. उसने 3 में 1 मैच जीते हैं और उसके भी 2 अंक हैं लेकिन -0.150 का रन रेट होने की वजह से वो मुंबई से नीचे है.

इसके बाद बारी आती है CSK, SRH और RR की. सभी ने 3-3 मैच खेले हैं और 1-1 मैच जीतकर 2-2 अंक हासिल किए हैं. लेकिन चेन्नई का रन रेट (-0.771) इन सभी में बेहतर है. इसलिए वो सातवें नंबर पर है. वहीं हैदराबाद 8वें (-0.871), जबकि राजस्थान (-1.112) 9वें नंबर पर है. कोलकाता 2 अंक और -1.428 के नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे यानि 10वें नंबर पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क| गलत AC बढ़ा देगा बिजली बिल, नया AC खरीदते वक्त न करें ये गलतियां – भारत संपर्क