IPL 2025 Points Table: LSG ने जीतकर लगाई लंबी छलांग, SRH को तगड़ा नुकसान, 7… – भारत संपर्क

IPL 2025 का पॉइंट्स टेबल. (Photo: PTI)
IPL 2025 में 7 मुकाबले हो चुके हैं. इस सीजन का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 27 मार्च को खेला गया, जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में भारी बदलाव हुआ है. लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को उसके घर में रौंदकर अपनी पहली जीत हासिल की. उसने महज 16.1 ओवर में 191 रन के लक्ष्य को चेज कर दिया, जिसका फायदा उसे पॉइंट्स टेबल में हुआ है. वहीं SRH को इस करारी हार का तगड़ा नुकसान हुआ है. आइये जानते हैं दोनों टीमों के मुकाबले के बाद कौन सी टीम प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे चल रही है? इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि पर्पल कैप और ओरेंज कैप अब किन खिलाड़ियों के पास चला गया है?
दूसरे नंबर पर पहुंची LSG
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मिली दमदार जीत से वो सीधे 2 मैच में 2 अंकों के साथ नंबर 2 पर चली गई है. 23 गेंद रहते ही मैच खत्म करने की वजह से उसका नेट रन रेट (+0.963) भी काफी अच्छा हो गया है.
टॉप से छठे नंबर पर पहुंची SRH
राजस्थान रॉयल्स को अपने घर पर 44 रन से रौंदने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चली गई थी. लेकिन दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ मिली हार से उसने 5 पायदान का नुकसान हुआ है और वो छठे नंबर पर चली गई है. SRH ने 2 मैचों में 2 अंक बटोरे हैं, लेकिन अब उसका नेट रन रेट -0.128 का हो गया है. यही वजह है कि उसे पॉइंट्स टेबल में तगड़ा झटका लगा है.
टॉप पर RCB
IPL के ताजा पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम नंबर-1 हो गई है. बेंगलुरु ने अभी एक ही मैच खेला है. ओपनर मुकाबले में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह हराया था और 2 अंक बटोरे थे. महज 16.2 ओवर में रन चेज करने की वजह से उसका नेट रन रेट +2.137 का हो गया था. वहीं 2 अंक हासिल करने वाली टूर्नामेंट की दूसरी टीमों का नेट रन रेट RCB से कम है. यही वजह से कि वो टॉप पर पहुंच गई है.
दूसरी टीमों का क्या है हाल?
पॉइंट्स टेबल में RCB जहां नंबर-1 और LSG नंबर-2 पर है, वहीं पंजाब किंग्स अब तीसरे नंबर पर है. उसने एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की है और उसका नेट रन रेट +0.550 का है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 2 अंक और +0.493 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स नंबर पांच पर है. उसके दो अंक हैं और नेट रन रेट भी +0.371 का है.
वहीं सनराइसर्ज हैदराबाद छठे और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी दो मैच में मैच जीत के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है. केकेआर के पास 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.493 है. वहीं मुंबई इंडियंस को जीत का खाता खुलने का इंतजार है. वो फिलहाल 8वें नंबर है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ने भी अभी खाता नहीं खोला है. गुजरात जहां 9वें स्थान पर हैं, वहीं राजस्थान आखिर स्थान पर बनी हुई है.
पर्पल कैप और ओरेंज कैप
टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप, वहीं सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ओरेंज कैप से नवाजा जाता है. फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट (6) लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर ने लिए हैं और पर्पल कैप उनके पास है. इससे पहले ये कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास था, जिन्होंने 1 मैच में 4 विकेट लिए हैं.
वहीं दूसरी ओर ओरेंज कैप की रेस में लखनऊ के ही बल्लेबाज निकोलस पूरन सबसे आगे निकल गए हैं. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 26 गेंद में 70 रन की पारी खेली थी और अब 2 मैचों में 145 रन हो गए हैं. मैच के बाद उन्हें ओरेंज कैप से नवाजा गया, जो पहले ईशान किशन के पास था.