IPL 2025 Rules: विदेशी खिलाड़ियों पर BCCI ने कसा शिकंजा, IPL में किया ये का… – भारत संपर्क

0
IPL 2025 Rules: विदेशी खिलाड़ियों पर BCCI ने कसा शिकंजा, IPL में किया ये का… – भारत संपर्क

विदेशी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में आया खास नियम. (Photo: PTI)
आईपीएल टीमों के मालिक पिछले कुछ सालों से खिलाड़ियों की एक हरकत से काफी परेशान थे. इसके लिए उन्होंने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से शिकायत भी की थी. दरअसल, कई खिलाड़ी ऑक्शन में बिककर टूर्नामेंट में सेलेक्ट होने के बाद अपना वापस ले लेते थे. वहीं कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच से अपना नाम वापस ले लेते थे. ऐसे मामले ज्यादातर विदेशी खिलाड़ियों को लेकर देखने को मिलते थे. सबसे ज्यादा मामले आईपीएल 2024 में देखने को मिले थे, जब टी20 वर्ल्ड कप के कारण कई खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए थे. अब बीसीसीआई ने इस समस्या की सुनवाई की है. बोर्ड ने आईपीएल 2025 से पहले कुछ सख्त नियम लाकर ऐसे मामलों पर रोकथाम लगाने और शिकंजा कसने की कोशिश की है.
खिलाड़ियों पर कसेगा शिकंजा
आईपीएल 2025 के नियमों को लेकर सभी फ्रेंचाइजी समेत फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल ने शनिवार 28 सितंबर को बेंगलुरु में मीटिंग कर नए नियमों पर मुहर लगा दी. गर्वनिंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन के लिए प्लेयर्स रिटेंशन, ऑक्शन पर्स समेत कई नियमों को जारी कर दिया है. इस दौरान एक सख्त फैसला भी लिया गया है.
नए नियम के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी प्लेयर ऑक्शन में रजिस्टर करता है और चुने जाने के बाद सीजन से शुरू होने से पहले अपना नाम वापस लेता है, तो उस पर 2 सालों बैन लगा दिया जाएगा. वह 2 साल तक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगा, साथ ही प्लेयर ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं कर सकेगा.
ये भी पढ़ें

विदेशी खिलाड़ियों के लिए आया खास नियम
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल विदेशी खिलाड़ियों के लिए एक और खास नियम लेकर आई है. काउंसिल ने कहा कि अब से विदेशी खिलाड़ियों को प्लेयर ऑक्शन में आने के लिए पहले मेगा ऑक्शन में रजिस्टर करना अनिवार्य होगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले सीजन में प्लेयर ऑक्शन के लिए योग्य नहीं होंगे.
आईपीएल 2025 के बड़े नियम
आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन पॉलिसी पर सबकी नजर थी, जिसका अब खुलासा हो चुका है. मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को अपने मौजूदा स्क्वॉड से कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन की अनुमति दी गई है. इसके लिए उन्हें राइट टू मैच, कैप्ड प्लेयर कैटेगरी, अनकैप्ड प्लेयर कैटेगरी के साथ भारतीय और विदेशी खिलाड़ी जैसे कई तरह के विकल्प दिए गए हैं. ये फ्रेंचाइजी पर निर्भर करेगा कि वो 6 खिलाड़ी किस तरह रिटेन करना चाहती है. इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर काफी विवाद था. लेकिन इसे 2027 तक के लिए बरकरार रखा गया है.
आईपीएल 2025 में अनकैप्ड प्लेयर का नियम फिर से लौट आया है, जिसके तहत चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करना चाह रही थी. इसे 2021 में खत्म कर दिया गया था. दूसरी ओर ऑक्शन पर्स को 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है. वहीं कुल सैलरी कैप अब 110 करोड़ से बढ़कर 146 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा पहली बार मैच फीस की शुरुआत की गई है, जिसके तहत प्लेइंग इलेवन के हर खिलाड़ी (साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर) को एक मैच खेलने के लिए 7.5 लाख रुपये मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश के मैहर में बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत, 24 घायल – भारत संपर्क| भोरमदेव मंदिर का हो रहा केमिकल ट्रीटमेंट एवं सुदृढ़ीकरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Rules: विदेशी खिलाड़ियों पर BCCI ने कसा शिकंजा, IPL में किया ये का… – भारत संपर्क| इस वजह से साउथ की फिल्मों में काम नहीं करते हैं शाहिद कपूर, एक्टर ने किया खुलासा – भारत संपर्क| MP: पानी से भरे गड्ढों के पास खेल रहे थे तीन बच्चे, डूबने से हुई मौत – भारत संपर्क