IPL 2025: SRH vs LSG Match Prediction- सनराइजर्स हैदराबाद या लखनऊ सुपर जायं… – भारत संपर्क

SRH vs LSG: कौन जीतेगा आज का मैच?
आईपीएल 2025 का कारवां अपनी रफ्तार पकड़ रहा है और अब बारी है इस सीजन के 7वें मैच की. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार 27 मार्च को मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर होगी. दोनों ही टीम का इस सीजन में ये दूसरा मुकाबला है लेकिन दोनों अलग-अलग स्थिति में इस मुकाबले में उतर रहे हैं. हैदराबाद ने अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 209 रन बनाकर भी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज के मैच में मजबूत तो सनराइजर्स ही नजर आ रही है. तो क्या लखनऊ को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ेगा?
IPL 2025: यहां खेलें डेली क्विज, पाएं शानदार इनाम
SRH vs LSG: कैसा है रिकॉर्ड?
अगर दोनों टीमों की आपसी टक्कर यानि हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पलड़ा सुपर जायंट्स का ही भारी है. फॉर्म से अलग इतिहास गवाह है कि दोनों टीम के बीच अब तक की टक्करों में ज्यादा बार बाजी लखनऊ ने ही मारी है. दोनों के बीच खेले गए 4 मुकाबलों में से 3 में लखनऊ को जीत मिली है, जबकि हैदराबाद ने सिर्फ 1 ही मैच जीता है. हैदराबाद को एकमात्र जीत पिछले सीजन में मिली थी, जब उसने 10 ओवर के अंदर ही 167 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया था.
SRH का सबसे बड़ा स्कोर – 182
SRH का सबसे छोटा स्कोर – 121
LSG का सबसे बड़ा स्कोर – 185
LSG का सबसे छोटा स्कोर – 165
हैदराबाद स्टेडियम के आंकड़े क्या कहते हैं?
अगर राजीव गांधी स्टेडियम के रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां अब तक आईपीएल के 78 मैच खेले जा चुके हैं. इस मैदान में,
पहले बैटिंग करने वाली टीम 35 मैच (44.87 %) जीती है
पहले बॉलिंग करने वाली टीम 43 मैच (55.13 %) जीती है
सबसे बड़ा स्कोर – 286 रन, SRH ने राजस्थान के खिलाफ (2025)
सबसे छोटा स्कोर – 80, दिल्ली कैपिटल्स ने SRH के खिलाफ (2013)
सबसे बड़ा सफल रनचेज – 160/3, मुंबई इंडियंस ने SRH के खिलाफ (2014)
कैसी है राजीव गांधी स्टेडियम की पिच?
पिछले कुछ साल में इस मैदान की पिच एकदम सपाट देखने को मिली है, जो बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुई है. खास तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की नई विस्फोटक बैटिंग लाइन-अप के लिए तो ये ‘हाईवे’ ही साबित हुई है, जिस पर उसके बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े स्कोर खड़े किए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले ही मैच में 286 रन बनाने वाली हैदराबाद इसी मैदान पर ये स्कोर भी पार करना चाहेगी. पुराना रिकॉर्ड चाहे जैसा भी हो, अब तो इस पिच पर पहले बैटिंग कर बड़ा स्कोर खड़ा करना ही जीत का तरीका नजर आता है.
संभावित प्लेइंग-11 (+ इम्पैक्ट प्लेयर)
SRH: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा
LSG: एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, मनिमारन सिद्धार्थ और आवेश खान