IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से बाहर होगा ये खिलाड़ी, केएल राहुल ने दी एक और ख… – भारत संपर्क

0
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से बाहर होगा ये खिलाड़ी, केएल राहुल ने दी एक और ख… – भारत संपर्क

केएल राहुल ने दी एक और खुशखबरी (फोटो-पीटीआई)
दिल्ली कैपिटल्स ने पहला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रोमांचक अंदाज में जीता था. अब इस जीत के बाद टीम को एक और खुशखबरी मिली है. अच्छी खबर ये है कि केएल राहुल रविवार को होने वाले अगले मुकाबले में खेलने वाले हैं. केएल राहुल पहला मैच नहीं खेले थे. दरअसल उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने बच्ची को जन्म दिया है और केएल राहुल ने पहला मैच नहीं खेला था. राहुल अपनी पत्नी के साथ मुंबई के अस्पताल में थे. लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि राहुल रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे. अब केएल राहुल के खेलने का मतलब है कि एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना होगा.
केएल राहुल के लिए कौन खाली करेगा जगह?
केएल राहुल के टीम में आने का मतलब ये है कि दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन से एक बल्लेबाज की छुट्टी होगी. तलवार समीर रिज्वी पर लटक रही है जो पिछले मैच में नंबर 4 पर खेले थे. बताया जा रहा है कि केएल राहुल भी नंबर 4 पर खेल सकते हैं. वैसे केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे तो अभिषेक पोरेल का पत्ता भी साफ हो सकता है.
केएल राहुल का गजब रिकॉर्ड
आईपीएल की बात करें तो केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद कमाल का है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 123 आईपीएल पारियों में 45 से ज्यादा की औसत से 4683 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने आईपीएल में 37 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं. केएल राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान थे लेकिन इस बार उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. ये खिलाड़ी 14 करोड़ की बड़ी कीमत पर बिका. केएल राहुल कप्तान बनने के दावेदार थे लेकिन उन्होंने खुद ही दिल्ली का कप्तान बनने से मना कर दिया, इसके बाद अक्षर पटेल को टीम की कमान मिली. राहुल का ये फैसला उनके खुद के लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि ये खिलाड़ी अब सिर्फ बैटिंग पर ध्यान लगा सकता है. राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की बैटिंग कर टीम को चैंपियन बनाया है, दिल्ली को भी उनसे यही उम्मीद रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री कन्या विवाह,75 जोड़ो ने एक दूसरे के थामे हाथ,समाजसेवी आशीष…- भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह या ऋषभ पंत नहीं, रोहित शर्मा की जगह ये स्टार बनेगा टीम इंडिय… – भारत संपर्क| कैसे AI में इंडिया बनेगा लीडर, कब चीन को छोड़ देगा पीछे? WITT में अश्विनी वैष्णव… – भारत संपर्क| Saif Ali Khan stabbing case: सैफ पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी ने फर्जी बताई… – भारत संपर्क| संतों का आशीर्वाद, जनसेवा का संकल्प: मुख्यमंत्री साय की विश्व शांति अखंड ब्रह्मयज्ञ में आस्था… – भारत संपर्क न्यूज़ …