IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क

0
IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार फेल हो रहे हैं विराट कोहली. (फोटो क्रेडिट-PTI)
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हो गए. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए बारिश से बाधित मैच में आरसीबी की टीम 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन ही बना सकी. अपने घर में खेल रहे आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी हाल ऐसा ही रहा और लगातार तीसरी पारी में वह बुरी तरह से फेल रहे. वह तीनों मैचों में कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए. इससे घरेलू दर्शक काफी निराश हुए. बेंगलुरु में खेले गए पिछली तीन पारियों में विराट कोहली ने केवल 30 रन ही बना पाए हैं. उनकी इस नाकामी को देखकर लगता है कि उनका अपने ही घर में किसी की नजर लग गई है.
तीन मैचों में रहे फ्लॉप
इस सीजन में आरसीबी ने अपने घर में पहला मैच गुजरात टाइंटस के खिलाफ खेला. उस समय में विराट कोहली केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. उस मैच में गुजरात टाइंटस ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने अपना दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला. इस मैच में विराट कोहली 22 रन बनाकर आउट हो गए. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीता था. 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी विराट कोहली केवल एक रन बनाकर आउट हो गए. जिससे उनके घरेलू फैंस काफी निराश हुए.
इस सीजन में विराट का प्रदर्शन
इस सीजन में अपने घरेलू मैदान में प्रदर्शन की बात छोड़ दें तो रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 7 मैच में 62.00 की औसत से 249 रन बनाए हैं. इस दौरान वह तीन अर्धशतक भी लगा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने टी20 में अर्धशतकों का शतक पूरा किया था. कोहली के ये तीनों अर्धशतक दूसरी टीमों के होम ग्राउंड पर ही आए हैं. इसी तरह उनकी टीम भी अपने चारों मैच अभी तक दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर ही आए हैं. हालांकि बेंगलुरु को अभी अपने घर में 4 मैच और खेलने हैं. ऐसे में कोहली, उनकी टीम और फैंस यही उम्मीद करेंगे कि इन मुकाबलों में प्रदर्शन में सुधार आए, ताकि टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहे.
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क