IPL 2025: विराट कोहली ने शाहरुख खान से जो कहा, KKR के खिलाफ ही उसे सच कर दि… – भारत संपर्क

विराट ने शाहरुख से जो कहा, उसे सच कर दिखाया.Image Credit source: PTI
विराट कोहली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत एक बेहतरीन जीत के साथ की है. बेंगलुरु ने लीग के 18वें सीजन के पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को धूल चटाते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की. बेंगलुरु ने ये जीत कोलकाता के घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ही हासिल की और वो भी उसके सुपरस्टार को-ओनर शाहरुख खान के सामने. इसे और भी खास बनाया विराट कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन ने, जिन्होंने मैच शुरू होने से पहले शाहरुख से कुछ खास कहा था और फिर उसे कोलकाता के खिलाफ ही सच साबित कर दिखाया.
ईडन गार्डन्स में शनिवार 22 मार्च को आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत हुई. कोलकाता और बेंगलुरु का मुकाबला शुरू होने से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी भी हुई, जिसे शाहरुख खान ने ही होस्ट किया. श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और करण औजला की परफॉर्मेंस के बाद शाहरुख ने स्टेज पर विराट कोहली को बुलाया, जो आईपीएल के पहले सीजन से ही इस लीग का हिस्सा हैं और लगातार 18वें सीजन में खेल रहे हैं. जाहिर तौर पर कोहली इस लीग के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से हैं और शाहरुख ने उनसे इस बारे में ही बात की.
शाहरुख से क्या बोले विराट?
शाहरुख ने नए और युवा खिलाड़ियों को आईपीएल की ‘बोल्ड जनरेशन’ कहा, जबकि विराट समेत सीनियर खिलाड़ियों को ‘गोल्ड जनरेशन’ बताया. इसके बाद शाहरुख ने विराट से इसी बात पर सवाल पूछा कि क्या बोल्ड जनरेशन अब ज्यादा असरदार है या गोल्ड जनरेशन अभी भी इस लीग में दमखम रखती है. इस पर विराट ने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के खिलाड़ी जाहिर तौर पर इस लीग को आगे ले जा रहे हैं और बेखौफ होकर खेल रहे हैं. मगर इसके बाद विराट ने कहा कि ‘गोल्ड जनरेशन’ अभी भी यहां टिकी हुई है और अपना असर डालकर फैंस के साथ ज्यादा से ज्यादा यादें बनाने की कोशिश है.
फिर KKR के खिलाफ ही किया सच साबित
कोहली ने कुछ ही देर में दिखा भी दिया कि वो सिर्फ बोलने के लिए ऐसा नहीं कह रहे, बल्कि इस पर यकीन भी करते हैं. सबसे पहले गोल्ड जनरेशन के एक खास सदस्य और कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सिर्फ 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 56 रन कूटकर इसे सही साबित किया. सुनील नरेन ने भी ताबड़तोड़ 44 रन बनाए. फिर विराट ने खुद ये दारोमदार उठाया और सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर शाहरुख की कोलकाता को उनके घर पर ही हराने में बड़ी भूमिका निभाई. शानदार शुरुआत के बाद कोहली अपने इस वादे को पूरे सीजन जारी रखना चाहेंगे.