IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क

0
IPL 2025: विराट कोहली के इस रिएक्शन से उतर गया श्रेयस अय्यर का चेहरा, जीत क… – भारत संपर्क

विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर को चिढ़ाया. (फोटो क्रेडिट-PTI)
आईपीएल 2025 के 37वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ आरसीबी ने 48 घंटे के भीतर ही पिछली हार का बदला भी ले लिया. पंजाब के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के नाबाद 73 रन और देवदत्त पडिक्कल 61 रनों की शानदार पारी की मदद से सात गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 159 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इस जीत के साथ आरसीबी की टीम पंजाब किंग्स सहित उन पांच टीम में शामिल हो गई जिन्होंने अब तक सर्वाधिक 10 अंक जुटाए हैं.
विराट ने श्रेयस को चिढ़ाया
आरसीबी की पारी का 19वां ओवर पंजाब किंग्स की ओर से नेहल वढेरा लेकर आए. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा ने गजब छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया. जैसे ही जितेश ने छक्का लगाया, वैसे ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की तरफ मुड़कर ऐसे तेवर में जश्न मनाया कि सभी हैरान हो गए. हालांकि कोहली का यह अंदाज अय्यर को पसंद नहीं आया. वह थोड़ा निराश हो गए थे. अय्यर जब कोहली से हाथ मिलाने आए तो वह थोड़ा निराश दिखे. लेकिन उसके बाद हंसने लगे.
ये भी पढ़ें

Jitesh Sharma dials 6⃣ to seal it in style 🙌
Virat Kohli remains unbeaten on 73*(54) in yet another chase 👏@RCBTweets secure round 2⃣ of the battle of reds ❤
Scorecard ▶ | #PBKSvRCB pic.twitter.com/6dqDTEPoEA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025

श्रेयस के आउट होने पर भी विराट के किया था कुछ इशारा
इससे पहले पंजाब की पारी के दौरान भी श्रेयस अय्यर के आउट होने पर विराट ने उन्हें कुछ इशारा किया था. ये घटना 8वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई, जब पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रोमारियो शेफर्ड की गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ मारने की कोशिश की. उन्होंने बाउंड्री पार करने के इरादे से शॉट खेला, लेकिन गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आई और हवा में चली गई. लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे क्रुणाल पंड्या ने अपनी बाईं ओर दौड़ लगाई और एक शानदार कैच पकड़ लिया. अय्यर के आउट होने के बाद कोहली ने उन्हें अलग अंदाज में इशारा किया.
जब श्रेयस अय्यर आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे, तो पास में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने अय्यर की तरफ देखते हुए दोनों हाथ ऊपर उठाकर ताली बजाई और जाते-जाते कुछ शब्द भी कहे. उनके चेहरे पर दिख रही तेज नजर और जोश से साफ था कि ये विकेट उनके और टीम के लिए कितना खास था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क