IPL 2025: कौन आया, कौन आएगा और किसे किया मना? जानिए विदेशी खिलाड़ियों पर पू… – भारत संपर्क

0
IPL 2025: कौन आया, कौन आएगा और किसे किया मना? जानिए विदेशी खिलाड़ियों पर पू… – भारत संपर्क

प्लेऑफ की रेस में बनी RCB, PBKS और GT के सामने बड़ी चुनौती है.Image Credit source: PTI
आईपीएल 2025 सीजन कुछ दिनों तक स्थगित होने के बाद दोबारा शुरू हो रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव फिलहाल तो थम गया है और टूर्नामेंट फिर पटरी पर लौट आया है लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में सभी 10 टीम के सामने चुनौती भी बढ़ गई हैं. ये चुनौती विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता की है, जिसमें से कुछ लौट रहे हैं, कुछ नहीं लौटने वाले और कुछ ऐसे हैं जो प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे. किस टीम की क्या स्थिति है, चलिए बताते हैं.
बीसीसीआई ने 9 मई को आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था. इसके चलते अगले दिन से ही कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घरों के लिए लौट गए थे. हालांकि कुछ खिलाड़ी भारत में ही थे. अब टूर्नामेंट 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है लेकिन कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट में आने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं कुछ आएंगे लेकिन प्लेऑफ में नहीं खेल पाएंगे.

इंग्लैंड
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 मई से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इसी दिन से आईपीएल में प्लेऑफ मैच शुरू होंगे. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को प्लेऑफ से पहले वापस लौटना होगा. जॉस बटलर (GT), जैकब बैथेल (RCB), विल जैक्स(MI) भारत लौट रहे हैं लेकिन प्लेऑफ से पहले वापस वनडे सीरीज के लिए लौट जाएंगे. जोफ्रा आर्चर (RR) और जेमी ओवर्टन (CSK) की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं और इसलिए वो भी नहीं लौटेंगे. लियम लिविंगस्टन (RCB) टीम से जुड़ चुके हैं जबकि फिल सॉल्ट (RCB) को लेकर स्थिति साफ नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है, जिसके चलते मिचेल स्टार्क (DC) और जॉश हेजलवुड (RCB) नहीं लौट रहे हैं. हालांकि, हेजलवुड कंधे की चोट से भी जूझ रहे हैं. मगर कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड, दोनों SRH में शामिल हो रहे हैं, जबकि उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. वहीं जॉश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस औक ऐरॉन हार्डी (तीनों PBKS) को लेकर स्थिति साफ नहीं है. वहीं जेवियर बार्टलेट और मिच ओवन (दोनों PBKS) टीम में लौट रहे हैं. टिम डेविड (RCB) के भी लौटने की उम्मीद है.
साउथ अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया के अलावा WTC फाइनल की दूसरी टीम साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी IPL का हिस्सा हैं. साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने जिस स्क्वॉड का ऐलान किया है, उसमें से आईपीएल में खेल रहे 8 खिलाड़ियों को 25 मई तक लौटने के लिए कहा है. हालांकि, BCCI इस बारे में साउथ अफ्रीकी बोर्ड से चर्चा कर रही है. कगिसो रबाडा (GT) पहले से ही अहमदाबाद में हैं. वहीं मार्को यानसन (PBKS), लुंगी एनगिडी (RCB) अपनी-अपनी टीम में लौट रहे हैं लेकिन वो प्लेऑफ के लिए उपलब्ध रहेंगे, ये तय नहीं है. इनके अलावा एडन मार्करम (LSG), रायन रिकल्टन और कॉर्बिन बॉश (दोनों MI), वियान मुल्डर (SRH) और ट्रिस्टन स्टब्स (DC) को लेकर स्थिति साफ नहीं है. वहीं रिटायर हो चुके क्विंटन डिकॉक (KKR) टूर्नामेंट में लौट रहे हैं, जबकि डेविड मिलर और मैथ्यू ब्रीत्जके (दोनों LSG) को लेकर स्थिति साफ नहीं है.
वेस्टइंडीज, श्रीलंका और अन्य
वेस्टइंडीज को इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेलनी है. उसके लिए चुने गए रोमारियो शेफर्ड RCB में लौट आए हैं. मगर प्लेऑफ को लेकर स्थिति साफ नहीं है. उनके अलावा टीम में सेलेक्ट हुए शरफेन रदरफोर्ड (GT) और शमार जोसेफ (LSG) भी टीम से जुड़ सकते हैं. दूसरी ओर आंद्रे रसेल (KKR), निकोलस पूरन (LSG), शिमरॉन हेटमायर (RR) और सुनील नरेन (KKR) को लेकर किसी तरह की परेशानी होने की आशंका नहीं है.
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (RR), मतीषा पथिराना (CSK), इशान मलिंगा (SRH) और नुवान तुषारा (RCB) को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं है. हालांकि महीष तीक्षणा (RR) चोटिल हैं और उनका खेलना मुश्किल है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के दिग्गज पेसर ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस को राहत पहुंचाई है और वो टीम में जुड़ रहे हैं. मिचेल सैंटनर के भी मुंबई से जुड़ने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क