IPL 2025: अब नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, आंखों में थी नमी, रह गई ये कमी – भारत संपर्क

0
IPL 2025: अब नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, आंखों में थी नमी, रह गई ये कमी – भारत संपर्क

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी का सफर खत्म (फोटो-पीटीआई)
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में वो कर दिखाया जिसके बारे में कभी किसी ने सपने में नहीं सोचा होगा. महज 14 साल के इस खिलाड़ी को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला. वो लीग जिसमें बड़े-बड़े खिलाड़ी दबाव में बिखर जाते हैं लेकिन इस छोटे बच्चे ने अच्छों-अच्छों को नाको चने चबवा दिए. वैभव सूर्यवंशी ने पहले सीजन में लंबे-लंबे छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट कमाल रहा लेकिन अब ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर हो गया है. वो इसलिए क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स पर जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में सफर खत्म हो गया. ये टीम 14 में से 4 मैच जीती और इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी भी अब इस लीग में नहीं दिखाई देंगे.
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2024 में छा गए
वैभव सूर्यवंशी ने 7 मैचों में उन्होंने 252 रन कूट डाले. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 206.55 का रहा. सूर्यवंशी की बैटिंग एवरेज 36 की रही और इस खिलाड़ी ने 24 छक्के लगाए. वैभव सूर्यवंशी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वो पहले खिलाड़ी हैं जिसने बालिग होने से पहले ही एक टूर्नामेंट में इतने छक्के लगाए हैं. पंत ने 20 साल की उम्र का होने से पहले 24 छक्के मारे थे, 2017 में ये काम उन्होंने किया था, अब वैभव सूर्यवंशी ने ये काम कर दिखाया.

आखिरी मैच में सूर्यवंशी का टूटा दिल
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में कमाल खेले. इस खिलाड़ी ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए. वैभव के बल्ले से 4 छक्के, 4 चौके निकले. उनका स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का रहा. वैभव जिस तरह की बैटिंग के लिए जाने जाते हैं ये उससे अलग थी. वैभव ने अपनी इस पारी में कमाल के ड्राइव्स भी लगाए. शॉट इतने कड़क थे कि धोनी ने भी उनके लिए तालियां बजाई. लेकिन अर्धशतक के बाद सूर्यवंशी का दिल टूट गया. अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के फेर में वो जडेजा को कैच दे बैठे. आउट होने के बाद वो काफी निराश नजर आए. उनकी आंखों में नमी सी नजर आई. सूर्यवंशी चाहते थे कि वो राजस्थान को खुद मैच जिताएं लेकिन वो नाबाद पारी नहीं खेल सके. बहरहाल राजस्थान ने ये मैच 17 गेंद पहले 6 विकेट से जीत लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*”सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव” में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को “सनातन…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक पहुंचे अछोटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| वट सावित्री पर हाथों में लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन, मिलेगी खूब तारीफ| गूगल का सबसे बड़ा इवेंट शुरू…अब सर्च में मिलेगा AI मोड, Meet पर आएगा रियल टाइम… – भारत संपर्क| IPL 2025: अब नहीं खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, आंखों में थी नमी, रह गई ये कमी – भारत संपर्क