IPL फाइनल की तारीख आई सामने, पहले मैच में धोनी की CSK से भिड़ेगी ये टीम! | … – भारत संपर्क

आईपीएल 2024 में आखिरी बार दिखेंगे एमएस धोनी (फाइल फोटो)
इंडियन प्रीमियर लीग के फैन्स के लिए खुशखबरी है, आईपीएल शुरू होने की तारीख पक्की हो गई है. इस साल 22 मार्च से आईपीएल शुरू होगा, जबकि चेन्नई में ही पहला मैच खेला जाएगा. चेन्नई में ओपनिंग सेरेमनी के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं और अब हर किसी को बस इस तारीख का इंतज़ार है.
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने साफ किया है कि 22 मार्च को चेन्नई में लीग की शुरुआत होगी. गुरुवार शाम 5 बजे आईपीएल का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने ऐलान किया है कि ये खुशी की बात है कि हमें चेन्नई में ओपनिंग सेरेमनी करने का सौभाग्य मिलेगा.
हमेशा यही होता है कि पिछले सीजन के फाइनलिस्ट के साथ ही नया सीजन शुरू होता है, अगर ऐसा होता है तो 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि, अभी आईपीएल की ओर से ये कन्फर्म नहीं किया गया है, ऐसे में हर किसी को शेड्यूल का ही इंतज़ार है.
चुनाव की तारीखों के बाद आएगा पूरा शेड्यूल
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में हर किसी को डर था कि कहीं आईपीएल बाहर ना शिफ्ट हो. साथ ही उसकी तारीखों में भी कुछ बदलाव हो सकता है, ऐसे में माना जा रहा है कि अभी आईपीएल के पहले फेज़ का शेड्यूल सामने आएगा और उसके बाद चुनाव की तारीखों के हिसाब से आखिरी फेज़ का शेड्यूल घोषित किया जाएगा.
शुरुआत में पहले 15 दिन का शेड्यूल घोषित किया जाएगा, उसके बाद चुनाव के मुताबिक बाकी शेड्यूल मिलेगा. वैसे माना जा रहा है कि 26 मई को ही आईपीएल 2024 का फाइनल हो सकता है. ऐसे में फैन्स इस सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, ये खास इसलिए भी है क्यूंकि माना जा रहा है कि ये एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है.