IPL टीमों के मालिकों की होगी मीटिंग, 16 अप्रैल को अहमदाबाद लगेगा मजमां, BCC… – भारत संपर्क

0
IPL टीमों के मालिकों की होगी मीटिंग, 16 अप्रैल को अहमदाबाद लगेगा मजमां, BCC… – भारत संपर्क

16 अप्रैल को IPL टीम मालिकों की मीचिंग (Photo: Twitter/BCCI)
IPL 2024 के जारी मुकाबलों के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. खबर IPL टीमों के मालिकों की होने वाली मीटिंग से जुड़ी है. ऐसी खबर है कि सभी 10 टीमों के मालिक 16 अप्रैल को अहमदाबाद में इकट्ठा होंगे. उस दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान उनके बीच मीटिंग होगी. IPL टीम मालिकों की मीटिंग BCCI की ओर से बुलाई गई है.
BCCI की बुलाई मीटिंग में सभी टीमों के CEO और ऑपरेशनल टीम का होना जरूरी है. अब सवाल है कि मीटिंग की वजह क्या है? तो इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं लेकिन ऐसा कहा जा रही है कि ये कुछ उन जरूरी मुद्दों को लेकर है, जिसके बारे में टीमों के मालिकों को पता होना चाहिए.
BCCI के आलाधिकारी होंगे मीटिंग में शामिल
BCCI की ओर से मीटिंग में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सेक्रेटरी जय शाह और आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल हिस्सा लेंगे. मीटिंग के बारे में जानकारी सभी टीमों के मालिकों को IPL के CEO हेमांग अमीन की ओर से दे दी गई है. हालांकि, जो जानकारी शेयर की गई है उसमें मीटिंग किस बारे में होनी है, इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है.
ये भी पढ़ें

क्या है IPL टीम मालिकों की बुलाई मीटिंग की वजह?
माना यही जा रहा है कि BCCI ने अचानक ही मीटिंग बुलाने का फैसला किया है तो इसके पीछे की वजह लीग की नीतियों से संबंधित हो सकता है. इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक IPL 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
कुछ IPL मालिकों का मानना है कि खिलाड़ियों के रिटेंशन की संख्या में इजाफा हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की संख्या 4 से बढ़कर 8 तक हो सकती है. कुछ मालिकों के समूहों का ये भी मानना है कि राइट टू मैच कार्ड को लेकर मीटिंग में चर्चा हो सकती है.
इसके अलावा एक और चीज, जिस पर मीटिंग में चर्चा हो सकती है वो सैलरी कैप से जुड़ी हो सकती है. पिछले मिनी ऑक्शन के दौरान सैलरी कैप 100 करोड़ तक थी लेकिन इस बार इसमें इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है. ये कदम 2 साल पहले BCCI ने 48390 करोड़ रुपये की जो ब्रॉडकास्ट डील की थी, उसके मद्देनजर उठाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क