ईरान इजराइल का घमासान, टाटा की फेवरेट कंपनी को हुआ सबसे…- भारत संपर्क

0
ईरान इजराइल का घमासान, टाटा की फेवरेट कंपनी को हुआ सबसे…- भारत संपर्क
ईरान-इजराइल का घमासान, टाटा की फेवरेट कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

ईरान और इजराइल के बीच चल रही टेंशन का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों में देखने को मिल रहा है. इसका असर देश के शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. इस टेंशन का सबसे ज्यादा नुकसान पिछले हफ्ते देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी और टाटा की फेवरेट कंपनी टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर इंफोसिस को भी मोटा नुकसान हुआ है.

दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. ना ही ज्यादा इजाफा ही देखने को मिला है. जिसकी वजह से रिलायंस के मार्केट कैप में मात्र 4400 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. वहीं एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

अगर ओवरऑल पिक्चर को देखने की कोशिश करें तो देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.40 लाख करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर देश के 4 प्रमुख बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 53 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले हफ्ते बीएसई में 1,156.57 अंक या 1.55 फीसदी की गिरावट आई देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें

इन कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट

  1. देश की टॉप 10 कंपनियों में से छह कंपनियों के ज्वाइंट मार्केट कैप में 1,40,478.38 करोड़ रुपए का नुकसान देखने को मिला है.
  2. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 62,538.64 करोड़ रुपए कम होकर 13,84,804.91 करोड़ रुपए हो गया, जो शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे ज्यादा है.
  3. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस को अपने वैल्यूएशन से 30,488.12 करोड़ रुपए की गिरावट का सामना करना पड़ा, जो 5,85,936.45 करोड़ रुपए था.
  4. देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 26,423.74 करोड़ रुपए घटकर 7,49,023.89 करोड़ रुपए हो गया है.
  5. देश कर सबसे बड़ा लेंडर भारतीय स्टेट बैंक का बाजार एमकैप 14,234.76 करोड़ रुपए घटकर 6,70,059.86 करोड़ रुपए रह गया.
  6. देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक आईटीसी का वैल्यूएशन 6,616.9 करोड़ रुपए घटकर 5,30,350.97 करोड़ रुपए पर आ गया है.
  7. देश की बड़ी एफएमसी कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्यूएशन 176.22 करोड़ रुपए कम होकर 5,24,487.51 करोड़ रुपए रह गया.

इन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा

  1. देश की टॉप 10 कंपनियों में से 4 कंपनियों के ज्वाइंट मार्केट कैप में 52,816.83 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
  2. देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल का एमकैप 37,797.09 करोड़ रुपए बढ़कर 7,30,658.36 करोड़ रुपए हो गया है.
  3. देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक का एमकैप 9,420.17 करोड़ रुपए बढ़कर 11,63,314.93 करोड़ रुपए हो गया.
  4. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वैल्यूएशन में 4,397.82 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और मार्केट कैप 19,90,195.52 करोड़ रुपए हो गया है.
  5. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का एमकैप 1,201.75 करोड़ रुपए बढ़कर 6,15,453.90 करोड़ रुपए हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क