Iran Israel War: जयशंकर ने इजराइल और ईरान के विदेश मंत्री से की बात, तनाव पर जताई… – भारत संपर्क

0
Iran Israel War: जयशंकर ने इजराइल और ईरान के विदेश मंत्री से की बात, तनाव पर जताई… – भारत संपर्क
Iran Israel War: जयशंकर ने इजराइल और ईरान के विदेश मंत्री से की बात, तनाव पर जताई चिंता

कितना ताकतवर है इजराइल?

इजराइल ने ईरान के हमले को रोकने में सफल रही अपनी हवाई रक्षा प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि कहा कि इसने देश की ओर दागे गए 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइल में से 99 प्रतिशत को नाकाम कर दिया. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मिसाइल को हमने बीच में ही मार गिराया. हम जीतेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने वॉशिंगटन में कहा कि अमेरिकी सेना ने लगभग सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में इजराइल की मदद की. ईरान के अर्द्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने हॉर्मुज जलडमरूमध्य के निकट एक मालवाहक जहाज पर धावा बोला और उसे जब्त कर लिया. ईरान की सरकार संचालित आईआरएनए समाचार एजेंसी ने जहाज जब्त किये जाने की पुष्टि की है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने इजराइली समकक्ष इजराइल काट्ज और ईरानी समकक्ष हुसैन अमीर-अब्दुल्लाह्यान के साथ टेलीफोन पर बात की. पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के मद्देनजर एअर इंडिया ने तेल अवीव की अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. पढ़ें ईरान और इजराइल से जुड़ी दिनभर के बड़े अपडेट…

LIVE NEWS & UPDATES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क