Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है… – भारत संपर्क

0
Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है… – भारत संपर्क
Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है साजिश का हिस्सा!

इब्राह‍िम रईसी.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश साजिश थी या हादसा यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. अजरबैजान से तीन हेलीकॉप्टरों का उड़ना, 2 का सुरक्षित लैंड करना और एक का अचानक लापता हो जाना एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब ईरान की सुरक्षा एजेंसियां भी नहीं ढूंढ पा रहीं. ईरान खुद ये मान रहा है कि अगर ये हत्या है तो इसमें इजराइल का हाथ हो सकता है, हालांकि ईरान के ही कुछ लोग ये भी मान रहे हैं कि अगर ये साजिश है तो ऐसा हो सकता है कि किसी घर के भेदी ने ही ये साजिश रची हो.

इब्राहिम रईसी की मौत को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. फिलहाल इसे एक हादसा माना जा रहा है जिसका कारण खराब मौसम को माना जाता है, हालांकि ईरान की एजेंसियां किसी भी एंगल को खारिज नहीं कर रहीं. वह इस दिशा में भी काम कर रही हैं कि कहीं खराब मौसम की आड़ में कोई इंटरनेशनल या इंटरनल साजिश तो नहीं रची गई. दरअसल रईसी के क्रैश हेलीकॉप्टर की घटना जिस तरह हुई उससे कई सवाल खड़े हुए हैं. अब ईरान ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश इन सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश में जुटे हैं.

सवाल जो कर रहे साजिश की तरफ इशारा

इंटरनेशनल साजिश: ईरान के राष्ट्रपति की मौत के पीछे इंटरनेशनल साजिश भी मानी जा रही है, इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर शामिल थे, फिर एक हेलीकॉप्टर ही खराब मौसम का शिकार कैसे बना? माना ये भी जा रहा है कि रईसी अजरबैजान से लौट रहे थे, अजरबैजान वही देश है जहां मोसाद मजबूती में है. इसके अलावा चॉपर के मेंटीनेंस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि जब वीवीआईपी मूवमेंट था तो चॉपर के मेंटीनेंस पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया. इसके अलावा एक थ्योरी ये भी सामने आ रही है कि ईरान परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा था, ऐसे में अमेरिका और पश्चिमी देश उससे नाराज थे,क्या उस वजह से रईसी के खिलाफ साजिश रची गई.

इंटरनल साजिश : इंटरनेशनल साजिश के साथ इंटरनल साजिश भी मानी जा रही है, दरअसल ईरान की राजनीति इस समय एक अलग ही दौर से गुजर रही है, ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई का पुत्र रईसी का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा था. ऐसे में सवाल ये भी उठा रहा है कि क्या खामनेई के बेटे की उम्मीदवारी रईसी की जान पर भारी पड़ गई. ईरान के एक पत्रकार ने भी इस बारे में ट्वीट कर इस तरह की संभावनाओं को बल दिया है. रक्षा विशेषज्ञों की ओर से ये तर्क भी दिया जा रहा है कि रईसी की मौत के बाद अब खामनेई के पुत्र मोस्तबा राष्ट्रपति पद के अकेले उम्मीदवार हैं. एक और खास बात ये है कि रईसी एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने खामनेई के बेटे को चुनौती दी है.

Ibrahim

इजराइल पर क्यों किया जा रहा शक

इजराइल और ईरान के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, हेलीकॉप्टर क्रैश उस वक्त हुआ जब रईसी अजरबैजान से लौट रहे थे, ये वही मुल्क है, जिससे कुछ समय पहले तक ईरान की दुश्मनी थी, लेकिन अब ये दोस्ती में बदल रही थी. खास बात ये है कि अजरबैजान में मोसाद की काफी मौजूदगी है. रक्षा विशेषज्ञ बिग्रेडियर (रि.)डीएस त्रिपाठी ने Tv9 से बातचीत में बताया कि जो माहौल है उस हिसाब से यह साजिश हो सकती है, तीन हेलीकॉप्टर जाते हैं, दो लैंड कर जाते हैं एक जिसमें राष्ट्रपति हैं वह क्रेश लैंड करता है. आखिर दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित पहुंच गए तो एक क्रैश क्यों हुआ? दूसरा जो क्रैश हुआ उसी में ईरान की सारी लीडरशिप क्यों थी. ऐसे बहुत सारे सवाल हैं.

चीन ने इजराइल पर जताया शक

इब्राहिम रईसी की मौत पर चीन ने सीधे इजराइल पर शक जताया है. ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हादसे में इजराइल शामिल हो सकता है. पूर्व राजदूत दीपक वोहरा का मानना है कि ईरान परमाणु बम के लिए जिस तरह की कोशिश कर रहा था, ये उसका परिणाम हो सकता था. वह कहते हैं कि रईसी हाल ही में पाकिस्तान गए थे, उसका बेसिक रीजन यही था कि उन्हें परमाणु बम खरीदना था. अमेरिका और इजराइल ने मिलकर बता दिया है कि ये तो ट्रेलर है, ये लगातार कहते थे कि इजराइल को मिटा देंगे, अब इजराइल ने मैसेज दिया कि देखो कैसे हमने मिटा दिया.

हैलीपेड पर रची गई साजिश!

रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल रिटायर्ड संजय मेस्टन का मानना है कि हेलीकॉप्टर क्रैश के पीछे कुछ भी कारण हो सकता है, ईरान तो इसकी जांच करेगा ही, चीन, रूस और टर्की भी मदद करेंगे. सारे ऑपशन पॉसिबल हैं. इंटरनल हालात भी कम जिम्मेदार नहीं है. पहली बात तो वीवीआईपी मूवमेंट को टॉप सीक्रेट रखा जाता है, लेकिन डैम उद्घाटन के बारे में सबको पहले से पता था. जब हेलीकॉप्टर वहां खड़े होंगे, अगर साजिश रची गई तो वहीं छेड़छाड़ की गई होगी. क्योंकि क्रैश की वजह मौसम कम टेक्नीकल प्रॉब्लम ज्यादा मानी जा रही है. ये तय है कि सिक्योरिटी लैप्स हुई है, ये कहां हुई ये जांच का विषय है.

Mojtaba Khamenei

ईरान में आशंका जताई गई है कि रईसी की मौत के पीछे अयातुल्ला अली खामेनेई के बेटे मोजताबा खामेनेई का हाथ है.

ईरान की राजनीति भी जिम्मेदार

विदेशी मामलों के जानकार प्रोफेसर एके पाशा कहते हैं कि चीन अगर इजराइल के बारे में कुछ कह रहा तो निश्चित उसके पास इसकी वजह होगी. इसमें शक नहीं कि ईरान में मोसाद एक्टिव है, चाहे उनके न्यूक्लियर साइंटिस्ट को मारना हो या उनके न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला करना होना. यह सब मोसाद आसानी से करता रहा है. कुछ महीने पहले ही अजरबैजान से ईरान के संबंध सुधरे थे, अजरबैजान में मोसाद एक्टिव है, ऐसा हो सकता है कि वहां पर रईसी को ट्रैप करने की साजिश हुई हो. ऐसा भी हो सकता है कि ईरान की राजनीति भी इसके लिए जिम्मेदार हो, दरअसल रईसी को खामनेई के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाने लगा था, जबकि खामनेई के बेटे रईसी के बड़े प्रतिद्वंद्वी थे.खामनेई भी बेटे को उत्तराधिकारी के तौर पर देखना चाहते थे. पिछले दिनों के एक सर्वेक्षर में भी ईरान की जनता ने मोजतबा पर भरोसा जताया था. हालांकि ईरान के एजेंडे को रईसी आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन मोजतबा और रईसी में कई मुद्दों को लेकर मतभेद थे. इसीलिए किसी भी संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रीलंका-बांग्लादेश से लेकर नेपाल तक… छोटे देशों में आखिर क्यों सरकारें खो देती हैं… – भारत संपर्क| अब रिटायर्ड मीडिया कर्मियों को हर महीने मिलेंगे 20 हजार, साय कैबिनेट ने लगाई मुहर – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क