Iranian president ebrahim raisi helicopter crash accident or conspiracy no contact so… – भारत संपर्क

Ebrahim Raisi Helicopter crash Updates: ईरानी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में से दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित अपनी जगह पहुंच चुकी है. जबकि हेलीकॉप्टर की अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जोल्फा के जंगल में हार्ड लैंडिंग हुई. ईरान के गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति से संपर्क नहीं हो पा रहा है. जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां घना कोहरा छाया हुआ है. इसको लेकर रेस्क्यू टीम को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. टीम से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, ईरानी सुरक्षा सूत्रों का दावा- हत्या के प्रयास की संभावना से इनकार नहीं, 3 में से 2 हेलीकॉप्टर सुरक्षित लैंड तो रईसी का हेलीकॉप्टर ही क्यों हुआ क्रैश? ईरान के अधिकारियों के मुताबिक क्रैश साइट पर बारिश की बजह से विजिबिलिटी में कुछ सुधार आया है. जिससे रेस्क्यू टीम को क्रैश साइट पहुंचने में आसानी होगी. देखें वीडियो…