Iranian president ebrahim raisi helicopter crash updates video before the accident… – भारत संपर्क

Raisi Helicopter Crash Updates: ईरानी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से एक ही हार्ड लैंडिंग हुई है. राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री भी हेलीकॉप्टर पर मौजूद थे और दोनों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. घटना वाले इलाके में काफी घना कोहरा है इसलिए सर्च ऑपरेशन में दिक्कत भी आ रही हैं. इस बीच हेलिकॉप्टर हादसे से पहले का वीडियो सामने आया है. इब्राहिम रईसी रविवार सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे. यह दोनों देशों के बीच अरास नदी पर बना तीसरा बांध है. बताया जाता है कि वहां से लौटते वक्त ही यह हादसा हो गया. फिलहाल, ईरान की सेना रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. देखें वीडियो…