इरडा का बड़ा ऐलान, अब 65 की उम्र के बाद भी खरीद सकेंगे हेल्थ…- भारत संपर्क

0
इरडा का बड़ा ऐलान, अब 65 की उम्र के बाद भी खरीद सकेंगे हेल्थ…- भारत संपर्क
इरडा का बड़ा ऐलान, अब 65 की उम्र के बाद भी खरीद सकेंगे हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

बदल गए हैं हेल्थ इंश्योरेंस के नियम Image Credit source: Unsplash

जब भी किसी व्यक्ति को हॉस्पिटल जाना पड़ता है, तो कई बार उसकी जीवनभर की कमाई और सेविंग उसका बिल चुकाने में चली जाती है. इससे बचने के लिए सुरक्षा के तौर पर लोग हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं. अब हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके, इसलिए इंश्योरेंस रेग्युलेटर इरडा (IRDAI) ने इससे जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है.

इरडा ने हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर को व्यापक बनाने और लोगों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी खरीदने की 65 साल की एज लिमिट को खत्म कर दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब लोग अगर 65 की उम्र के बाद भी नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते हैं, तो वह ऐसा कर सकते हैं.

इसका फायदा उन बच्चों को भी होगा जिनके मां-बाप 65 की उम्र को पार कर चुके हैं. अब वह चाहें तो अपने माता-पिता के लिए अलग नई हेल्थ पॉलिसी भी खरीद सकते हैं. इरडा ने जहां 65 की उम्र सीमा को हटाया है, वहीं इसकी जगह कोई नई उम्र सीमा नहीं तय की है. इससे अब किसी भी उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना आसान होगा. ये देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अस्पताल के अप्रत्याशित खर्चों से बचाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें

1 अप्रैल से लागू माने जाएंगे नए नियम

अभी अगर कोई व्यक्ति 65 साल की उम्र से अधिक के लिए अगर कोई नई हेल्थ बीमा पॉलिसी लेना चाहता था, तो उसे इसकी अनुमति नहीं थी. अब इरडा के ये नए नियम एक अप्रैल से प्रभावी हो गए हैं. इसके लिए इरडा ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को सुविधा

इरडा के गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक अब बीमा कंपनियां देश में बच्चों से लेकर स्टूडेंड, कामकाजी आबादी, महिला, पुरुष, उम्रदराज लोगों और वरिष्ठ नागरिकों इत्यादि हर आयुवर्ग के लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश कर सकते हैं.

इतना ही नहीं, इरडा ने बीमा कंपनियों से ऐसे लोगों के लिए भी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी डिजाइन करने के लिए कहा है, जिन्हें पहले से कोई बीमारी है. हालांकि इसमें कैंसर, हार्ट या किडनी फेल होने अथवा एड्स जैसी गंभीर बीमारी वाले मरीजों को पॉलिसी जारी करने से मना किया गया है.

आयुष से इलाज पर मिलेगा अनलिमिटेड कवरेज

वहीं अधिक प्रीमियम वाली पॉलिसी के लिए बीमा कंपनियां ग्राहकों को ईएमआई का ऑप्शन दें. आयुष (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) से इलाज कराने पर कवरेज की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए, ये बीमा कवरेज के बराबर ही होगा. इसका आदेश भी इरडा ने दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क