इरफान पठान ने तोड़ी हदें, बड़े भाई यूसुफ पठान का लिहाज तक नहीं किया, गुस्से… – भारत संपर्क

0
इरफान पठान ने तोड़ी हदें, बड़े भाई यूसुफ पठान का लिहाज तक नहीं किया, गुस्से… – भारत संपर्क

इरफान पठान और यूसुफ पठान की लड़ाई हो गई (फोटो-इंस्टाग्राम)
इरफान पठान और यूसुफ पठान, दो ऐसे भाई जिन्होंने टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई हैं. दोनों ही भाई अपने आप में बड़े मैच विनर्स रहे हैं और दोनों के बीच बहुत ज्यादा प्यार भी है. लेकिन वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लेजेंड्स लीग के आखिरी लीग मैच में इन दोनों भाइयों के बीच कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद किसी को ना होगी. इस मैच में इरफान पठान अपने बड़े भाई यूसुफ पठान पर चीखने-चिल्लाने लगे. इन दोनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्यों हुई इरफान और यूसुफ पठान के बीच लड़ाई?
इरफान पठान और यूसुफ पठान के बीच लड़ाई इंडिया चैंपियंस की बल्लेबाजी के दौरान हुई. 19वें ओवर में इरफान पठान रन आउट हो गए और इसके बाद वो अपने बड़े भाई पर चिल्लाने लगे. दरअसल डेल स्टेन की गेंद पर इरफान पठान ने हवाई शॉट खेला. गेंद फील्डर से दूर गिरी और इरफान पठान एक रन भागने के बाद दूसरा रन लेना चाहते थे लेकिन यूसुफ पठान ने उन्हें पहले बुलाया और फिर बाद में अचानक मना कर दिया, जिसकी वजह से इरफान रन आउट हो गए. रन आउट होने के बाद इरफान खुद पर कंट्रोल नहीं कर सके और वो अपने बड़े भाई पर चिल्लाने लगे.

फिर बड़े भाई से ऐसे हुई सुलह
वैसे जब मैच खत्म हुआ तो इरफान पठान को अपनी गलती का एहसास हुआ और वो अपने बड़े भाई के गले लगे. इसके बाद उन्होंने यूसुफ पठान को चूमा भी और मुमकिन है कि उन्होंने उनसे माफी भी मांगी हो.

वैसे इरफान पठान रन आउट होने के बाद इसलिए ज्यादा निराश हुए थे क्योंकि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तेजी से बल्लेबाजी की जरूरत थी. वैसे उनके आउट होने के बाद यूसुफ ने ये काम कर दिया. उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाकर इंडिया लेजेंड्स को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करा दिया.वहीं साउथ अफ्रीकी टीम जीतकर भी हार गई.भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गौतम गंभीर के तलवे नहीं चाटने चाहिए…सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की जीत के… – भारत संपर्क| सशस्त्र सैन्य समारोह : भारतीय सेना की ताकत, जवानों का शौर्य हमें रोमांच के साथ गौरवान्वित करता… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: छिंदवाड़ा का ऐसा गांव, जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की नहीं, रावण की पू… – भारत संपर्क| UP: गोंडा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत; 3 की हालत गंभीर – भारत संपर्क| बिहार: दरभंगा में भीषण हादसा, दो बाइक में टक्कर; 3 की दर्दनाक मौत