विडंबना: 3 साल में नहीं बन पाई 5 किमी सडक़- भारत संपर्क

0

विडंबना: 3 साल में नहीं बन पाई 5 किमी सडक़

कोरबा। कुसमुंडा फोर लेन सडक़ का काम बीते वर्ष से चल रहा है। इसे विडंबना ही कहेंगे कि जिम्मेदारों की बदौलत 5 किलोमीटर की सडक़ को बनने में 3 साल से अधिक का समय लग गया। अभी भी काम अधूरा है। कोरबा कुसमुंडा मार्ग की सर्वमंगला चौक से कुचैना मोड तक बनने वाली फोर लेन सडक़ में आज तक बरमपुर नहर पर पुल, 6 नंबर बैरियर डंपर पुल पर एक और पुल, इमली छापर लक्ष्मण नाला पर पुल इत्यादि बड़े काम अधूरे के अधूरे हैं। इमली छापर से कुचैना मोड तक लगे सीएसईबी के बिजली पोल और ट्रांफार्मर की वजह से रुके सडक़ के काम की खबर लगातार प्रकाशित की जाती रही है। बावजूद इसके 3 साल तक सीएसईबी के कानों में जूं नहीं रेंगी। अब जब इन बिजली खम्बो के शिफ्टिंग का काम चल रहा है तो यह भी सुनाई पड़ रहा है कि फोर लेन ठेका कंपनी अब आगे काम करने के मूड में नहीं हैं। सूत्र बताते है की ठेका कंपनी ने काम फोर क्लोज करने लेटर भी पीडब्ल्यूडी को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि फोर लेन सडक़ पर पुल बनाने निगम सेतु और बिजली के खंबे हटाने सीएसईबी की देरी की वजह से ठेका कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। जिस वजह से ठेका कंपनी आगे काम करने में अब अपने हाथ खींच सकती है। हालांकि ठेका द्वारा कई स्थानों पर बचे हुए पेंच को बनाने का काम चल रहा है, जिसके तहत सर्वमंगला चौक पर कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद शायद ठेका कंपनी फोर लेन निर्माण का कार्य बंद कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो कुचैना मोड से इमली छापर चौक तक की स्थिति पहाड़ चढऩे से कम नहीं होगी।
बॉक्स
एसईसीएल ने मरम्मत के लिए दिए 18 लाख रुपए, सडक़ पर नहीं दिख रहा कार्य
कुचैना मोड़ से इमलीछापर तक की सडक़ के निर्माण में देरी होने पर एसईसीएल की ओर से एक टेंडर जारी किया गया था। इसके तहत 17 लाख 76 हजार रुपए की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस राशि से सडक़ की मरम्मत का कार्य बारिश की अवधि तक किया जाना था। एक ठेका कंपनी ने लगभग 41 प्रतिशत कम रेट पर काम प्राप्त किया। उसने सडक़ के कई जगह मरम्मत भी की, मगर सडक़ इतनी जर्जर है कि यहां किया गया कार्य दिखाई नहीं दे रहा है। सडक़ पर गड्ढे इतने हैं कि गाडिय़ां हिचकोले खाकर चल रहीं हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब रिटायर्ड मीडिया कर्मियों को हर महीने मिलेंगे 20 हजार, साय कैबिनेट ने लगाई मुहर – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…